शिव माध्यमिक बि. डालपुर वि.व्य.स. अध्यक्ष मे पुन: राजेश उपाध्यय

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार

 खोज न्यूज टुडे , विजयनगर :- २५ गते 

विजयनगर गाउँपालिका के वडा नं. ५ के शिव माध्यमिक विद्यालय व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष पद ममे पुन: राजेश कुमार उपाध्यय निर्वाचित हुये है । शुक्रवार बैठे हुए बैठक से विद्यालय व्यवस्थापन समिति के सदस्यों ने उपाध्यय को दोबारा विद्यालय के ब्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किये ।

गत २० गते हुये अभिभावको के बैठक से सभी अभिभावकों ने मिल कर  चार लोगों का सदस्य पद मे चयन किये। जिस मे महिला तर्फ से रामरति पासी, लेमाया विश्वकर्मा, और पुरुष तर्फ से जय प्रकाश चौधरी एवं टेक नारायण विक को सर्वसहमति से  चयन किया गया था ।

पर दोबारा २४ गते शुक्रवार के बैठक से दो लोगों को  मनोनित करना था  जिस मे एक महिला और एक पुरुष चयन करना था । जिस मे महिला तर्फ से सदस्य मे ज्ञानु भुसाल एवं पुरुष के तर्फ से राजेश कुमार उपाध्यय को निर्वाचित किया गया था । उक्त समिति मे ९ लोगों के रहने का प्रबिधान  शिक्षा नेमावली मे व्यवस्था है । इस प्रकार समिति मे दो महिला और दो पुरुष अभिभावकों के द्वारा मनोनीत किये गये । और यही अभिभावकों के द्वारा मनोनीत चार सदस्यो एवं प्रधानाध्यापक पदेन सचिव, शिक्षको के तर्फ से एक शिक्षक प्रतिनिधि , वडाअध्यक्ष पदेन सदस्य ये सभी लोग मिल कर के एक महिल और एक पुरुष सदस्य चयन करने की प्रक्रिया है । और ये सभी सदस्यों के द्वारा दो लोगों का चयन किया गया । और उसी सदस्यों मे जो मनोनीत किये गये थे ।वही पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमार उपाध्याय को दोवारा अध्यक्ष पद मे चयन किया है । इसी क्रम में वडा नं.५ के वडाअध्यक्ष अनवार मो. मुसलमान ने सभी को बधाई भी दिया और पदीये दायित्व निर्वाह करने का सुझाव भी दिया । इस की जानकारी शिव मा.बि.डालपुर के प्रधानाध्यापक बालजी यादव ने दिया ।

 


 

प्रतिक्रिया दिनुहोस्