जेठ ६ गते,
संजय कुशवाहा/नवलपरासी ।
लकडाउन के दौरान पश्चिम नवलपरासी जिले के दक्षिणी सिमावर्ती क्षेत्र सुस्ता गावपालिका के बन्कटी और बलिनगर नाके से तथा प्रतापपुर गावपालिका के कठहवा, बौदोली, धरमौली, बसहिया नाके से लकडाउन हुनु देखि सशस्त्र प्रहरी नेपाल बाेर्डर आउट पाेष्ट गुठी प्रसाैनी ने नेपाल से भारत तथा भारत से नेपाल लाने ले जाने वाले सामान पकडकर चालान किया है ।
पकडे गए सामानों में यूपी ५७ एच ९२६८ नम्बर के भारतीय नम्बर प्लेट की गाड़ी, शराब, दवा के साथ साथ धान का बीज और कृषि में प्रयोग होने वाला बिषादी भी मौजूद है ।
मोटरसाइकल लगायत करिब दो लाख पचिस हजार मूल्य बराबर का मालसामान दशगजा के बगल से नियन्त्रण में लेकर कार्रवाई किए जाने की जानकारी सशस्त्र पुलिस ने दिया है । हालांकि सामान के साथ किसी भी ब्यक्ति को गिरफ्तार न किए जाने की जानकारी मिली है ।
सक्रिय हुए सशस्त्र पुलिस के सुराकी के आधार पर सशस्त्र पुलिस इन्स्पेक्टर सुमन अधिकारी नेतृत्व की पेट्रोलिंग टीम ने सामान नियन्त्रण में लेकर कार्रवाई किया है ।
नियन्त्रण में लिए गए सामान और भारतीय नम्बर के मोटरसाइकल को स्थानिय, पत्रकार, सुरक्षाकर्मी के मौजूदगी में भन्सार कार्यालय महेशपुर भेजे जाने की जानकारी पुलिस इन्स्पेक्टर अधिकारी ने बताया है ।