पुलिस को रिश्वत दे रहा व्यक्ति रंगेहाथ गिरफ्तार

प्रमुख समाचार

१९ जून ।
सुधान्शु गिरी/रुपन्देही ।

बुधवार को रुपन्देही पुलिस ने पुलिस को रिश्वत देने की कोशिस कर रहे व्यक्ति को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है ।
रोजाना के तरह पुलिस चेकिंग के दौरान रुपन्देही पुलिस ने ३२ गते शनिवार को रुपन्देही जिले के सिद्धार्थनगर नगरपालिका ६ गल्लामण्डी में यूपी ५३ एएच २५४५ तथा यूपी ५१ एएच ४१६९ नम्बर के २ भारतीय मोटरसायकिल को आरसी न होने के कारण अनुसन्धान के लिए कब्जे में लिया था । गाडी के मालिक और गाडी का कागज (आर.सी.) लेकर पुलिस थाने आकर अपना गाडी ले जाने के लिए कहा गया था । जिसके बाद मंगलवार को रुपन्देही जिले के मर्चवारी गावपालिका वार्ड नम्बर १ निवासी ६३ बर्षीय रामराज यादव बिना कागज के ही पुलिस थाने पहुचे थे । जिस वजह से उन्हे वापस भेज दिया गया था । उसके बाद अगले दिन साढे ११ बजे गाडी के मालिक रामराज यादव कब्जे में ली गयी मोटरसायकिल को छुडाने के लिए रुपन्देही प्रहरी कार्यालय में स्थित पुलिस इन्सपेक्टर के रुम में जाकर १०,००० रुपए देने की कोशिस कर रहे थे । जिस दौरान उन्हे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया है । घुस तथा रिश्वत सम्बन्धी आरोप में गिरफ्तार यादव को आवश्यक कार्रवाही के लिये अख्तियार अनुसंधान आयोग कार्यालय बुटवल भेज दिए जाने की जानकारी जिला प्रहरी कार्यालय रुपन्देही ने दी है ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्