मंसिर २१ गते,
उमेश बि.क/नवलपरासी ।
दिल्ली से चितवन चल्नेवाली पर्यटक बस से शनिवार को १ करोड रुपए का अवैध सामान बरामद हुआ है । जिल्ला प्रहरी कार्यालय पश्चिम नवलपरासी के पुलिस टीम ने भन्सार छली कर अबैध तरीके से ना ८ ख १२०३ नम्बर के बस से ला रहे सामान को सुनवल के भूमही चौक पर बरामद किया है । जिसकी जानकारी जिला प्रहरी उपरीक्षक लालमणि आचार्य ने दी है । जिस बस से करोडो का सामान बरामद हुआ है, वह पर्यटक लिखा हुआ काले नम्बर प्लेट का बस था ।
रुपन्देही के सुनौली स्थित बेलहिया भन्सार नाके से बडे ही सहजता के साथ आए बस का मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस भैरहवा से ही पिछा करते हुए आ रही थी । भैरहवा से परासी होते हुए चितवन जा रही बस बुटवल पहुच चुकी थी ।
३१ नेपाली यात्री लेकर आयी बस में भुमही तक आने के बाद केवल ११ यात्री ही बचे थे । बताया गया है कि यात्रीयाें को उनके गन्तब्य तक पहुचाने के लिए बस बुटवल गयी थी ।
सुनौली से बुटवल होते हुए भुमही तक में राजश्व कार्यालय के चेक पोष्ट को मिलाकर करिब १० अधिक जगहो पर सशस्त्र और नेपाल पुलिस का चेक पोष्ट है । उन सभी चेक पोष्ट को बडे ही सफाई से पार करते हुए आए बस को चेकिंग के दौरान भुमही में दबोच लिया गया । बस से मोबाइल, ट्रैकसुट, महंगी दवाई जैसी चीजे बरामद होने की जानकारी प्रहरी उपरीक्षक आचार्य ने दी है ।
बस के छत में टीन का लम्बा फ्लेट बाटम बनाकर उसमें सामान छिपाकर रखा हुआ था । बरामद हुए सामान में ८ कार्टुन में ५० से अधिक मोबाईल सेट बरामद हुए हैं । जिसमें हर मोबाईल की कीमत ३० से लेकर १ लाख रुपए तक है ।
उसी तरह १८ बोरा ट्रैकसुट और ८ कार्टुन दवाईया भी बरामद की गयी है । बरामद हुए दवाईयो में यौनवद्र्धक आयुर्वेदीक दवाईया भी सामिल होने की जानकारी पुलिस ने दी है । बरामद सामान और बस को चालक सहित आवश्यक कार्यवाई तथा अनुसन्धान के लिए बेलहिया भन्सार कार्यालय भेज दिए जाने की जानकारी पुलिस ने दी है ।
पर्यटक बस से करोडो का अबैध सामान बरामद
प्रतिक्रिया दिनुहोस्