नगरपालिका कृष्णनगर १ डुमाई मे झुलंगे पुल का निर्माण कार्य शुरू

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार

बिनोद कुमार ओझा / खोज न्यूज टुडे संबादाता / २०७६/०८/२९ गते 

कपिलवस्तु :- जिले के नगरपालिका कृष्णनगर के वडा नं.१ के डुमाई गांव के पश्चिम सुरही नदी मे झुलंगे पुल का उद्घाटन ३ दिसंबर दिन मंगलवार को मेयर रजत प्रताप शाह द्वारा किया गया था । और आज उस झुलंगे पुल के पिलर मे लगे हुए सरिया के जाल को मापदंड के अनुकूल होने के बाद  पीलर के गढ्ढे मे डालकर मेयर शाह ने कार्य आगे बढने की अनुमति दी ।

साथ ही इस पुल के लागत के बारे मे जब खोज न्यूज टुडे की टीम ने जानकारी लेना चाहा तो लिडो नेपाल के प्राबिधिक एवं सामाजिक सहयोग के लिए ई.राम कैलाश यादव एवं सहयोगी मोहरत प्रसाद चौधरी ने जानकारी देने के दौरान बताया की इस झुलंगे पुल की लम्बाई ११०.२० मीटर है एवं चौडाई १.२० मीटर है । इस पुल की कुल लागत ८७ लाख ७५ हजार ३ सय ११ रुपये ९२ पैसा है । इस झुलंगे पुल मे ९२% की लगानी TBSU NEPAL की है तथा ६% की लगानी नगरपालिका की एवं २% की लगानी उपभोक्ता समिति की है । लगानी के बारे मे जब उपभोक्ता समिति के पदाधिकारियों के बारे मे चर्चा किया गया तो समिति का बिबरण पता चला जिस मे समिति के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश उपाध्याय (बब्बू) ,उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार उपाध्याय, कोषाध्यक्ष चांद तारा धुनिया ,एवं सचिव सुवाष चन्द्र तिवारी लगायत की समिति है ।

जब लागत के बारे मे उपभोक्ता समिति के अध्यक्ष बब्बू से  बात किया गया तो उन्होंने बताया की उपभोक्ता समिति मार्फत सिर्फ ४५ लाख २८ हजार ३०१ रूपये २० पैसे का ही कार्य किया जायेगा । बाकी के कार्य स्टील कंपनी ने टेडर लेकर ही  सभी स्टील से संवन्धित सामान उपलब्ध करायेगी ।

इस झुलंगे पुल के बारे मे वडा नं.१ के वडाअध्यक्ष तुंगनाथ चौधरी से बात चित किया गया तो वडाअध्यक्ष ने कहा कि इस पुल के बन्ने से तो सबसे पहले नेपाल और  भारत के  दोनो की जनता बहुत ही खुश है । साथ ही स्कूल जाने वाले नन्हे मुनहे बच्चों के साथ ही स्थानीय लोगो को बर्षात के समय दर दवा कराने के लिए भी सुबिधा हो जायेगा । इस पुल से लगभग प्रति दिन नेपाल और भारत मिला कर हजाहौ की संख्या मे लोग लाभान्वित होने की बात वडाअध्यक्ष चौधरी ने कहा ।

इस पुल के शिलान्यास कार्यक्रम और पीलर खडा होने तक के कार्यक्रम मे उप मेयर सल्लाहकार तुफेल खां, वडा सचिव किरन श्रीवास्तव, चित्रांश मिडिया प्रा.लि. के अध्यक्ष अंकुश कुमार श्रीवास्तव,  निर्माण के अनुगम समिति के अध्यक्ष उमंग उपाध्याय, पुलिस चौकी बगही के असई राम बहादुर दरै , न्यू पुरी सप्लायर्स के प्रो. गोपाल पुरी, स्थानीय समाज सेवी अजय उपाध्याय, भुखन तिवारी, शतीस उपाध्याय, रामनिवास तिवारी, गुड्डू तिवारी लगायत  लोगों की उपस्थिति थी ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्