विधालय ब्यवस्थापन समिति अध्यक्ष मे चौधरी

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार

खोज न्यूज टुडे / विजयनगर

जिले के बिजयनगर गांव पालिका ७ गणेशपुर मे स्थिति श्री लौटन राम द्रोपदी माध्यमिक विद्यालय के बिधालय व्यवस्थापन समिति का तीन वर्ष का कार्यालय पुरा हो गया था ।

और बिधालय को सही मार्गदर्शन एवं व्यवस्थापन करने के लिए बिधालय व्यवस्थापन समिति का होना जरूरी होता । इस लिए कार्याकाल पुरा होते ही । बिधालय के प्रधानाध्यापक श्याम प्रकाश चौधरी ने सभी अभिभावको को पत्र भेजकर अभिभावक भेला बुला करके दो महिला दो पुरूष मिलाकर  चार सदस्यों को सर्वसंमत से चुन लिया गया । फिर दुसरे बैठक मे चारो सदस्यों ,वडाअध्यक्ष, शिक्षक प्रतिनिधि, पदेन सचिव प्र.आ. सहित ७ लोगो के बैठक से फिर दो लोगो को मनोनित किया गया ।

जिस मे संस्थापक सदस्य एक और शिक्षाप्रेमी एक कुल मिलाकर के नौ सदस्यीय टीम तयार हुआ । सभी का नाम निम्नलिखित बुदे मे पार्वती कोरी ,चिनमुन कोरी ,  चन्द्रपाल चौधरी बेदमती लोनिया, दिनेश कुमार चौधरी (वडाअध्यक्ष), केदार नाथ चौधरी (शिक्षक प्रतिनिधि) , श्याम प्रकाश चौधरी (सदस्य सचिव) इन सभी लोगो के शुक्रवार बैठक से दिनेश कुमार चौधरी को सर्वसम्मति से बिधालय ब्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष पद की जिमेदारी दी गयी । अध्यक्ष चौधरी ने अध्यक्ष पद पाते ही अपने वक्तव्य के क्रम मे पुरे स्कूल और सभी अभिभावकों मे खुशहाली का माहौल ही बना दिया ।

चौधरी ने पहले ही बिधालय के उन्नत की लिस्ट तयार कर लिया था । जिसमे सब से पहले , बिधालय के हर कक्षा मे सीसीटीवी कैमरा जडान ,दुसरे नं.पर बिधालय मे अंग्रेजी माध्यम से पढाई बिधालय के कुछ बिबादित जमीन को जल्द से जल्द बिबाद मुक्त करना , विधार्थियों के लिए पीने योग्य पानी की ब्यवस्थापन, अधुरे बाउंड्री को अपने ही कार्यकाल मे पुरा करने का प्रयास ,तथा बिधालय मे टेक्निकल कलास भी संचालन कराने अश्वासन दिया ।

और सभी सदस्यों अभिभावकों, शिक्षकों, शिक्षाप्रेमी, सहयोगी मित्री को धन्यवाद भी दिये । एवं प्रधानाध्यापक श्याम प्रकाश चौधरी ने सभी अध्यक्ष लगायत सदस्यों को शुभकामना देते हुए वैठक को सामापन किया ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्