कृष्णनगर / कपिलवस्तु :-
कृष्णनगर मे पालिका के चुनाव हुए चार साल बित गये ।पर यहा तो बिकाश की गति इतनी तेजी से होरही है । कि आप सब देखकर हैरान हो जायेंगे ।
कहा गया कृष्णनगर को स्मार्ट सिटी बनाने का वादा , किसी जमाने मे कृष्णनगर को देश के सब से धनी गाबिसा मे नाम आता था । दुर दुर से देश बिदेश से लोग घुमने आते थे । पर जब से नगरपालिका हुआ है तब से कृष्णनगर नदी मे दबदील होगया है । जगह जगह सडकों पर पानी भरा और उसमे बडे बडे पत्थर (बोल्डर) तैरते हुए एक नदी नाले की तरह दिखाई देरहा है । देश बिदेश से घुमने आनेवाले लोगो की तो बात छोडिय़े स्थानीय लोगोका घर से निकलना मुस्किल हो गया है ।
सांसद, बिधायक, मेयर सब कृष्णनगर के ही है पर बिकाश के नाम पर शुन्य है । आये दिन इन्टरनेट पर देखनो को मिलता है । मिटिंग हुआ है अस्पताल बननेके लिए बिधायक ने दिया सांसद ने दिया मेयर साहब नाली बनवा रहेहै । ये सब अभी तक कहा थे चार साल बीत गये । जब चुनाव एक साल बचा है तो बिकास दिखाने के चक्कर मे बिनास कर रहे है ।जगहे जगहे नाली खोदवाना बोल्डर पत्थर गिरवाना लोगोको घर से निकलना मुसकिल हो गया है । ये बिकाश केवल बर्षात मे ही होता है क्या …?
और तो छोडिये पूर्व मंत्री भी रह चुके मौजुदा बिधायक उनके घर के सामने और जो नया घर बनवा रहे है उस रोड पर तीन चार स्कूल भी है ।पर आप की नजर पडे तो आप उसको सडक नही बलकी नाला समझेगें । ये है कृष्णनगर नगरपालिका का बिकाश ।
चन्द्रौटा कृष्णनगर सडक खण्डके बारे मे खोज न्यूज टुडे नगरपालिका कृष्णनगर के संबंधित निकायो को औगत कराना चाहती है की कृष्णनगर चन्द्रौटा मेन सडक पर आये हुए सभी भारतीये नंंम्बर पलेट की माल बाहक गाडीयो से पैसा नगरपालिका वसुल करती है । तो सडक की देख भाल करने की जिम्मेदारी भी नगरपालिका का है ।
जब सडक बिभाग के सडक बनवाने से पहले नगर पालिका ने पुरी सडक पर बडे भौतिक संरचना गिराने मे रोड बिभाग का सहयोग किया था । तो सडक बिभाग के ठेकेदार सडक बनाने मे देर करते है बरसात महिने मे खोद खनकर छोड दिए है । और जनसमुदाय लगायत भारतीये गाडीयो का इस का सिकार होना पडता है । नगरपालिका ठेकेदार को घच्घचाने का कार्य करे और लोगो के परेशानियों का निवारण करे ।