रुपन्देही के कोटहीमाई गांवपालिका मे जनमत पार्टी के केन्द्रीय सचिव यादव द्वारा कार्यालय उद्घाटन : बिभिन्न पार्टीके सैकड़ो कार्यकर्ता किये पार्टी प्रबेश

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राजनिति राष्ट्रीय

खोज न्यूज टुडे / रूपन्देही , मर्चवार :-

रुपन्देही जिले के कोटहीमाई गांवपालिका मे  आज जनमत पार्टी के केन्द्रीय सचिव भोपेन्द्र प्रसाद यादव द्वारा रिबन काट कर पार्टी के संपर्क कार्यालय का उद्घाटन किया गया है  ।

इस कार्यक्रम का अध्यक्षता कोटहीमाई गावपालिका अध्यक्ष सुवास चन्द्र यादव के अध्यक्षता तथा कार्यक्रम के प्रमुख अतिथी पार्टी केन्द्रीय सचिव भोपेन्द्र प्रसाद यादव विशिष्ट अतिथि जनमत पार्टी केन्द्रीय सदस्य रामकेशर गुप्ता, केन्द्रीय सदस्य निर्मला हरिजन, भष्ट्राचार निवारण प्रमुख संजय कुमार मिश्र, जिला अध्यक्ष बिष्णु सिंह लोध, विरेन्द्र धावल, जिला सदस्य राजनारायन गिरी, इन्जिनियर जनमत संघ के जिला संयोजक अमरनाथ यादव, सातो वार्ड के वार्ड अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओ का उपस्थिति था ।

तथा इसी उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान बिभिन्न पार्टी के जिम्मेदार पद को परित्याग करते हुए विश्वनाथ चौधरी, रामलखन यादव,गैरी पाल,प्रमातमा यादव, दुर्गवति हरिजन,पारेमा हरिजन लगायत सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने जनमत पार्टी मे  पार्टी प्रबेश किये है ।

इस कार्यक्रम को सोही क्षेत्र के सभा हाल मे कार्यक्रम किया गया है । नव पार्टीप्रबेशी कार्यकर्ताओं को सचिव यादव ने अबीर लगाकर के सदस्यता रसीद देकर टीका लागाकर के स्वागत किये ।

अध्यक्ष यादव ने पार्टीमे नव प्रबेश कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का समापन किये । इस कार्यक्रम मे सैकडो लोगो की उपस्थित होने की जानकारी जनमत पार्टी के  भष्ट्राचार निवारण प्रमुख संजय कुमार मिश्र, ने दिया ।

 

प्रतिक्रिया दिनुहोस्