असोज १८,
खोन्टुस/कपिलबस्तु । पुलिस बल कृष्णनगर ने आज सुबह ११ बजे ७,६०,६५० भारती रूपये के साथ एक ब्यक्ति को गिरफ्तार किया है ।
भे१ख २२९८ नम्बरवाले सार्वजनिक बस के चेकिंग के दौरान दांग जिले के तुल्सीपुर उप-महानगरपालिका ८ निवासी ७७ बर्षीय कृष्ण बहादुर वली को भारी मात्रा में अवैध भारतीय रूपये के साथ गिरफ्तार किए जाने की जानकारी सशस्त्र पुलिस बल नेपाल नं. ३९ गुल्म के सशस्त्र प्रहरी नायब उपरीक्षक सुशील कुमार शाही ने दिया है।
दांग जिले के तुल्सीपुर से कृष्णनगर के तरफ आ रही बस को बिशेष सुराकी के आधार पर सशस्त्र के डीएसपी सुशील कुमार के कमांडवाली टीम ने चेक किया था। जिस दौरान कृष्णनगर सशस्त्र पुलिस को बडी सफलता हाथ लगने की बात सशस्त्र पुलिस बल कृष्णनगर ने पत्रकार सम्मेलन कर बतायी है ।