असोज १७ गते,
खोन्टुस/कपिलवस्तु ।
शसस्त्र प्रहरी बल बीओपी कृष्णनगर ने शुक्रवार शाम ६ बजे नेपाल में अबैध भारतीय नोटों के साथ एक ब्यक्ति को गिरफ्तार किया है ।
बिशेष सुचना के आधार पर बीओपी कृष्णनगर के इन्चार्ज इन्स्पेक्टर निरन्जन राज कार्की के कमाण्ड में गयी ७ लोगों की टीम ने ४ लाख भारतीय मुद्रा के साथ एक ब्यक्ति को गिरफ्तार किया है ।
सशस्त्र पुलिस टीम ने भारत से नेपाल आ रहे कृष्णनगर २ निवासी करिब ५४ बर्षीय पप्पु गुप्ता के पास से बिशेष सूचना के आधारमा चेक करने के दौरान चार लाख भारतीय रूपया मिला है । बरामद किए गए रूपए में ५०० का ४०० और २००० का १०० नोट मिलाकर कुल चार लाख भारतीय रूपया होने की जानकारी बीओपी कृष्णनगर ने दी है ।
गिरफ्तार ब्यक्ति को आवश्यक अनुसन्धान के लिए ईलाका प्रहरी कार्यालय कृष्णनगर के हवाले कर दिए जाने तथा रकम को राजस्व अनुसंधान कार्यालय बुटवल रूपन्देही के हवाले करने की तैयारी होने की जानकारी शसस्त्र प्रहरी बल नेपाल बोर्डर आउट पोष्ट कृष्णनगर कपिलवस्तु प्रमुख सशस्त्र पुलिस इन्स्पेक्टर निरन्जन राज कार्की ने दी है ।