३ अक्टुबर, काठमांडू
उपप्रधान तथा रक्षा मन्त्री ईश्वर पोखरेल ने बताया कि सांस्कृतिक क्रान्ति के नाम में परम्परागत पहचान तथा रीतिरिवाज को नहीं तोडना चाहिये ।
विजयादशमी के अवसर पर कामपा–५ हाँडीगांव में त्रिशक्ति युवा क्लब द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा समारोह में उपप्रधानमन्त्री पोखरेल ने बताया कि किसी को भी किसी के आस्था तथा विश्वास पर प्रहार नहीं करना चाहिये ।
उन्होंने के कहा कि मनुष्य के आस्था और विश्वास का सम्मान करना चाहिये । धर्म, संस्कृति हमारे पूर्वजों का देन है । इसलिये इसका संरक्षण करना हमारा दायित्व है ।
पूर्वमन्त्री डा प्रकाशशरण महत ने बताया कि समाज के सांस्कृतिक परम्परा को संरक्षण करने में क्लब का प्रयास अनुकरणीय है ।
साहित्यकार रोचक घिमिरे ने बताया कि हाँडीगांव संस्कृति और धार्मिक परम्परा से समृद्ध है ।