असोज १९,
काठमाण्डाै । जिला अदालत काठमाणडौ ने निवर्तमान सभामुख कृष्णबहादुर महरा को गिरफ्तार करने का अनुमति दिया है ।
संसद सचिवालय की कर्मचारी का बलात्कार करने के आरोप में शुक्रवार शिकायत दर्ज किए जाने के बाद पुलिस प्रशासन ने महरा के गिरफ्तारी के लिए अदालत से मांग किया था । जिसकी सुनवाइ करते हुए जिला अदालत काठमाण्डौ के न्यायाधीश बृजेश प्याकुरेल के इजलास ने महरा को गिरफ्तार कर अनुसन्धान करने का अनुमति दिया है ।
अदालत ने दी महरा को गिरफ्तार करने की अनुमति
प्रतिक्रिया दिनुहोस्