सीमा क्षेत्रों मे बढरही खसी ,पडवो को तस्करी..?

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार

२०७६ भाद्र २९ गते

खोज न्यूज टुुुडे संबाददाता / कपिलवस्तु

कपिलवस्तु जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के कृष्णनगर भंसार नाका के बढनी बार्डर पर भारतीये क्वारेन्टाईन चेक पोस्ट ना होने से निरोगता प्रणाम पत्र उपलब्ध ना होने के कारण भंंसार नही होता है ।

इस लिए सीमा क्षेत्रों के सारे खसी बोका एंंव रांंगा पाडा के ब्ययपारीयो ने तस्करो से संंपर्क करके खुला सीमाओ का फायदा उठाकर ये तस्कर ठकुुुरापुर,गेणुवाजोत, हरिहरपुर, सिर्सिहवा, लक्ष्मीनगर, कुकुरभुकवा, बगही, भिल्मी , करमा, कोटिया लगायत के सीमा नाका क्षेत्रों से अबैध भारतीये खसी बोका एंंव रांंगा पाडा नेपल मेे तस्करी करके लाते है ।

कुछ पाडा रागाओ का बहादुरगंज पशु हाट बजार मे आने के बाद आसानी से कागज बन जाता है । तो इसी तरह कुछ खसी बोका के कागज बहादुरगंज से तो चन्द्रौटा खसी बजार से खरीद के नाम पर फर्जी कागजात बनाकर नेपाल के पोखरा,काठमांडो लगायत के शहरो मे पाडा रांगा, खसी बोका को मांस के लिए भेजा जाता है ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्