कपिलवस्तु / विजयनगर :-
कपिलवस्तु जिले के बिजयनगर गावंपालिका के वार्ड नंबर ४ कुडाऊ गाव मे नाली निर्माण हेतु प्रदेश सरकार से ठेक्का दिया गया है । उस नाली निर्माण का ठेका किस ठेकेदार ने ठेक्का लिया उसका नाम पता नही चला है । और स्थानीय लोगो के मुताबिक गुणस्तर हीन सामग्रियों का प्रयोग कर के ठेकेदार द्वारा ब्यापक भ्रष्टाचार किया जा रहा है ।
एक स्थानीय समाज सेबी के सुचना देने पर खोज न्यूज टुडे की टीम जब मौके पर पहुंची तो वहा गुणस्तर हीन ईट और बालू सिमेन्ट का मसाला भी सही नही था ।
मौके पर एक ट्राली मे ईटा भी लोड होकर आया था ओ भी किसी काम का नही । वहा कार्य कर रहे लेबरो से ट्रैक्टर ड्राइवर से ठेकेदार का ना पता पुछा गया तो सब ने कहा हमको नाम नही मालुम है । स्थानीय जनता से बातचीत किया गया तो उन लोगो ने बताया कि यहा ना तो कोई बोर्ड बैनर है ना कोई और हर रोज नये नये लोग ठेकेदार बन कर आते है । और स्टिमेट मागने पर नही दिया जाता है ।
और उपर से धमकी देते है । कहते है जाओ जहा जाना है । स्थानीय लोगो ने गावंपालिका के अध्यक्ष गोपाल थापा से सिकायेत किये तो ओ आकर देखे और गुणस्तर हीन ईट ना लगाने को कहे पर उनका भी नही सुना गया । ठेकेदार मनमानी करते हुये वही ईट का प्रयोग कर के नाली निर्माण कार्य शुरू किया है ।
पर संवन्धित सभी निकाय मौन है । ये जगह स्थानीय वडाअध्यक्ष के गाव के करीब ही है । पर स्थानीय जनता के मुताबिक उनके द्वारा कोई पहल नही किया गया है । क्या प्रदेश सरकार के बजेट मे कोई ईन्जीनियर के निगरानी मे कार्य नही होता है । केवल ठेकेदार मनमानी तरीका से कार्य करके भ्रष्टाचार करेगा । कहा है जिले के जिलाधिकारी और संवन्धित निकाय सभी का मिली भगत है । या फिर जानकारी नही है ।
क्यो ठेकेदार मनमानी करके भ्रष्टाचार कर रहा है । संवन्धित गावंपालिका के एक वार्ड अध्यक्ष से इस बिषय मे बातचीत किया गया तो उन्होंने बताया की कोई भी बजेट हो तो अववल ईटा ही लगाने का इस्टिमेट होता है । गावंपालिका के एक ईन्जीनियर से बातचीत किया गया तो ओभी अववल ईट ही लगाने की बात कहे ।
पर यहा ठीक उल्टा हो रहा है । संवन्धित सभी निकायो से स्थानीय जनता का अनुरोध है ।की भ्रष्टाचार को रोका जाये और गलत नाली निर्माण को तोडकर फिरसे सही ढंग से बनाया जाये अगर नही रूकरहा है तो सभी का मिलीभगत होने की शंका है …..?