कपिलवस्तु के दो पशु बजार बहादुरगंज और मस्जिदया बना भरतीय मबेशितस्करों का अखाड़ा

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय विदेश

कपिलवस्तु /

कपिलवस्तु जिले के दोनो पशु हाट बजार कृष्णनगर नगरपालिका के बहादुरगंज और सुदोधन गावपालिका के मस्जिदया भारतीये मबेशियो भैसा,पाडा ,भैस के तस्करों का अखाडा बन गया है ।

दोनो बजारो के ब्यपारीयो और तस्करों मे कुछ कहासुनी भनाभन एवं लेन देन मे बिबाद होने के बाद गोप्य सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार दोन बजारो मे भारती सीमावर्ती क्षेत्र कपिलवस्तु के कुछ इलाकों से जैसे ठकुरापुर, हरिहरपुर, गेणुवाजोत,भिल्मी,करमा,कुशाहवा,कोटिया बढनी, रंगपुर, चाकलचौडा आदि बिभिन्न क्षेत्रो से खुला सीमाना का फायदा उठा ते हुए ।

ये तस्कर आसानी से भारती मबेशियो को राजस्व छली कर नेपाल लाने मे सफल होते है ।

स्थानीयो से मिली जानकारी के अनुसार सीमा सुरक्षा मे लगे सशस्त्र पुलिसकर्मियों एवं जनपद पुलिस कर्मियों एवं सभी संबंधित निकायों की मुकदर्शक बने रहना ही मिली भगत का संकेत है ।

अगर संबंधित सभी की मिली भगत नही है तो सप्ताह मे एक बार बजार सोमवार को लगता है ।और बहादुरगंज बजार से छ,सात गाडी और मस्जिदया से लगभग आठ,दश गाडी भैसा पाडा लोड होकर नेपाल के बिभिन्न बडे बडे शहर काठमांडू, पोखरा लगायत अन्य शहरो मे सपलाई किया जात है ।

मापडंड के अनुसार एक गाडी मे बडे भेसे,पाडा है तो १८ पीस और दो बर्ष से छोटे उम्र के है तो ३० पीस लोड किया जाता है । पर मानक से अधिक लोड किया जाता है ।

साफ तौर पर देखा जाये तो दोनो बजारो को मिलाकर लगभग १ हजार से १५ सौ पीस भैसे पाडा बजारो से कागजात बनाकर लोड होते है ।

जब की कपिलवस्तु जिलेके पशुओं के फार्म और उत्पादन लेखा जाये तो जमीन और आसमान का फर्क है । उत्पादन और बिक्री मे इन मबेशियो को किसी फैक्ट्री मे नही उत्पादन किया जाता है ।

की अवश्यकता एवं माग के अनुसार उत्पादन किया जा सकता है नेपाल सरकार ए्वं सभी संबंधित निकायो का ध्यान इस तस्करों को रोकने मे केन्द्रित हो । ताकी दश के राजश्व मे बृद्धि सो देश उन्नति करे ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्