भाद्र १४ ।
खोन्टुस/नवलपरासी ।
नवलपरासी के सरावल गावपालिका वार्ड नं. ४ हाथीबन में शनिबार सुबह ५ बजकर ५५ मिनट पर सशस्त्र पुलिस ने ८८ हजार २ सौ मूल्य बराबर के मुर्गी के चूजो को पकडा है ।
सशस्त्र प्रहरी बल नेपाल २६ नम्बर गण हेड क्वाटर बेलासपुर ने शनिबार सुबह भारत से अबैध तरीके से नेपाल लाने के दौरान सरावल गावपालिका ४ हाथीबन में १४ कार्टून ब्वाइलर मुर्गी के चूजो को पकडा है । प्रहरी सहायक निरीक्षक अवरार खाँ के कमाण्ड में तैनात टीम को देखकर तस्कर ७ गाडी और मोबाइल छोडकर भागने की जानकारी सई खाँ ने दी है । बरामद किए गए चूजो को पशु क्वाराईटाईन प्रतिनिधी, स्थानीय बासी तथा पत्रकारो के मौजूदगी में नष्ट किए जाने की जानकारी सशस्त्र पुलिस ने दी है ।