१० फरवरी (माघ २७ गते),
शहबाज खान/कपिलबस्तु ।
आज कपिलवस्तु जिले के कृष्णनगर वार्ड नम्बर १ में रहे उद्योग वाणिज्य संघ के हाल में भारतीय राजदूतावास के काउंसलर स्टकलिन बावू का आगमन हुआ है ।
प्रदेश सांसद फौजिया नसिम, कृष्णनगर २ के वार्ड अध्यक्ष संजय गुप्ता, शान्ति देवी हरिजन, सिद्धार्थ अग्रवाल, उद्योग वाणिज्य संघ कृष्णानगर के अध्यक्ष गुरु शरण सिंह उर्फ बन्टी सरदार, इण्डो नेपाल सामाजिक विकास मंच के मिडिया प्रवक्ता राहुल मोदनवाल, सनी सरदार, वृजेश गुप्त, आशिता कुशवाहा के साथ साथ अन्य नेता तथा समाजसेवीयों के उपस्थिती में स्टककलिन वाबू का यूवा नेता अकरम पठान ने दोसल्ला ओढाकर स्वागत किया । जिसके उपरान्त सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक जैसे बिबिध बिषयों पर औपचारिक चर्चा होने की जानकारी संघिय समाजवादी फोरम नेपाल के प्रदेश नम्बर ५ मीडिया प्रवक्ता अकरम पठान ने दी है ।
कृष्णनगर में हुआ भारतीय राजदूतावास के काउन्सलर का आगमन
प्रतिक्रिया दिनुहोस्