गन्दगी फैला रही अरुणा डिष्ट्रलरी में अनिश्चितकालीन तालाबन्दी

प्रमुख समाचार राष्ट्रीय

१४ नवम्बर (कार्तिक २८),
उमेश बि.क./नवलपरासी ।
नवलपरासी में सञ्चालित अरुणा डिस्टिलरी प्रा० लि० में आक्रोसित स्थानीय लोगों ने आज बुधवार को अनिश्चितकाल के लिए तालाबन्दी किया है ।
डिष्ट्रलरी के दुर्गन्ध से परेशान हो चुके आसपास के लोगों के बारम्बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद भी व्यवस्थापन द्वारा कोई सुधारात्मक पहल न किए जाने से मजबूरन तालाबन्दी किए जाने की बात स्थानीय भेषनारायण चौधरी ने बतायी है । चौधरी ने बताया कि,“उद्योग के प्रबन्धक तथा प्रशासन से दुर्गन्ध के बिषय को लेकर कई बार सम्झौता हुआ है, पर कोई सुधार नही हुआ, बारम्बार शिकायत और निवेदन किए जाने के बाद भी दुर्गन्ध व्यवस्थापन न किए जाने पर आज कम्पनी का बिरोध करते हुए अनिश्चितकालीन तालाबन्दी किया गया है ।”
स्थानीय लोगों की माने तो फैक्ट्री ने शुरुवाती दौर में फल के जूस की कम्पनी बनाने की बात कहकर लोगों से जमीन खरीदी थी । पर, जमीन लेने के बाद डिष्ट्रलरी सञ्चालन होते देखने के बाद जमीनवालों को उनके साथ धोखा किए जाने की बात पता चली थी । प्रदुषण नियन्त्रण करने के लिए अपील करने पर आवाम की आवाज को नजरअन्दाज करते हुए डिष्ट्रलरी चलाने की बात पर आक्रोशित होकर लोगों द्वारा तालाबन्दी किए जाने की बात गोइनि निवासी आदित्य खवास ने बतायी है । आगे उन्होने बताया कि, वर्तमान में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सिचाइ जैसी समस्या के साथ साथ विविध रोगों से ग्रसित होकर जनता परेशान हो चुकी है । इसका दीर्ध कालीन समाधान न होने तक स्थानीय जनता डिष्ट्रलरी नही चलने देगी ।
नवलपरासी जिले के रामग्राम नगरपालिका १७ पट्खौली में स्थित डिष्ट्रलरी में तालाबन्दी करने के लिए डिष्ट्रलरी के दुर्गन्ध से प्रभावित हो रहे गोइनी, अहिरौली, मनरी, श्रीनगर, बैकुन्ठापुर, कुनवार, तिलौलि, पटखौली, बासा, परासी, पिपरहिया, कोठिलहा, मगरमुडहा, पिपरा, सरावल जैसे गाव के स्थानीयबासीयों के साथ साथ जनता मा.बि मनरी के बिद्यार्थी की झूण्ड डिष्ट्रलरी में जा पहुची थी । दुर्गन्ध का सिधा असर झेल रहे पटखौली तथा मनरी गाव के लोगों की तालाबन्दी में सक्रियता अधिक देखी गयी थी ।
भेषनारायण चौधरी के अध्यक्षतामा की गयी इस अनिश्चितकालीन तालाबन्दी में समाजसेवी सुशान्त शर्मा घिमिरे, कृपाकौशल चौधरी, रामभवन यादव जैसे लोगों ने कहा कि,“ डिष्ट्रलरी दुर्गन्ध का नियन्त्रण तथा व्यवस्थापन जबतक नही करेगा तबतक ताला नही खुलेगा ।”
पिछले पाच साल से सञ्चालन में रहे इस फैक्ट्री के कारण फैले दुर्गन्ध तथा प्रदुषित पानी से स्थानीयबासीयों को शर्दीजूकाम, दम जैसे वात रोगों के समस्या से जुझना पड रहा है ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्