16 फरवरी (फागुन ४ गते),
खोन्टुस/कपिलबस्तु ।
हमारे मित्र राष्ट्र भारत के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले में शाहिद हुए भारत के ४० वीर सपूतों को कपिलवस्तु के कृष्णनगर गोलघर पर कैंडल जलाते हुए हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित किया गया है ।
आतंकवाद का निंदा करते हुए २ मिनट तक मौन धारण करते हुए सीआरपीएफ जवानों को हार्दिक श्रद्धाञ्जली दी गयी है । जिसमें ऋषि बाबू जी, इण्डो नेपाल सामाजिक मंच के अध्यक्ष अकरम पठान, समाज सेवी सुनील अग्रहरी, बृजेश गुप्ता, राहुल मोदनवाल, समाज सेवी सनी सरदार, नंदन श्रीवास्तव ,रोसन जयसवाल, मुकेश राज भर, आकाश पांडेय, आकाश मद्धेशिया, प्रिंस कश्यप, दानिश खान, अरुण मौर्या, नदीम खान लगायत के लोगों की मौजूदगी रही थी ।