१ दिसम्बर (मंसिर १५),
खोन्टुस/बीरगन्ज ।
हिन्दू परिसद नेपाल का प्रदेश स्तरीय अगुवा कार्यकर्ता बैठक भब्यता के साथ सम्पन्न करने के लिए एक दिवसीय बिशेष बैठक एवं विचार विमर्श सम्पन्न हुआ है । गहवामाई धर्मशाला बीरगंज में प्रदेश नम्बर २ के अध्यक्ष पंडित सचितानंद दुबे के सभापतित्व में सम्पन्न बैठक को संबोधित करते हुए हिन्दू परिषद नेपाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष पटेल हिन्दू रास्ट्र पुनस्र्थापना के लिए लडाई जारी होने की बात कहते हुए धार्मिक एवं सामाजिक कार्य करके नेपाली जनता को जागरूक करने का कार्य शुरु होने की बात बतायी है । इस कार्य में सक्रियता के साथ लगने के लिए हिन्दू परिषद के सम्पूर्ण जिमेवार साथियों से आग्रह किया है । इसके लिए राज्य से दमनाकारी रवैया अपनाए जानेपर कोई भी कदम उठाने से पिछे न हटने की चेतावनी दी है । उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री आदित्यनाथ का अब जनकपुर में होनेवाले भ्रमण का अध्यक्ष स्वागत भी किया । उन्होने आगे कहा,“उनके भ्रमण को हम लोगों ने सकारात्मक रुप में लिया है ।
बैठक में हिन्दू परिसद नेपाल के केन्द्रिय महासचिव अनिरुद्ध सिंह, सचिव सुरेश साह कानू, कोषाध्यक्ष संजय सर्राफ, प्रवक्ता श्रीराम उपाध्याय, केन्द्रिय सलाहकार हीरा साह कानू, प्रदेश न.२ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भरत सर्राफ, उपाध्यक्ष नन्दू यादव, किरणवाला वर्मा, महासचिव प्रमोद सिंह, सचिव संदीप साह, मुना सोनी, कोषाध्यक्ष अंशु कुमार तथा सदस्य सरिता उपाध्याय, श्यामबाबू गुप्ता, सोनु गुप्ता, धीरेंद्र तिवारी, हीरालाल राम, मनीष वर्णवाल, सलहकार अनिल सर्राफ, पर्सा जिल्ला अध्यक्ष हरेन्द्र पटेल, उपाध्यक्ष बिरेन्द्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष रेखा घिमिरे सह कोषाध्यक्ष दीपक पटेल, हिन्दू महिला परिसद पर्सा जिल्ला अध्यक्ष रेखा वर्णवाल, हिन्दू युवा परिसद पर्सा जिल्ला अध्यक्ष अखलेश साह, हिन्दू बिद्यार्थी परिसद पर्सा जिल्ला अध्यक्ष शिवानी श्रीवास्तव समेत की उपस्थिति रही थी । उसी तरह हिन्दू परिसद नेपाल ने रविवार को बीरगंज महानगर पालिका वार्ड नम्बर १० में १०१ सदस्यीय वार्ड कमिटि का गठन किया है । कमिटि के अध्यक्ष में अरबिंद साह कानू, उपाध्यक्ष राजू साह, सचिव राजेस्वर साह कानू, कोषाध्यक्ष हीरा साह कानू तथा सदस्यो में प्रेम प्रसाद, अमीरीलाल प्रसाद, ललन श्रीवास्तव, नन्दू साह, हरिंद्र सहनी, बिरेन्द्र कानू, प्रभु साह, नरेश पटेल, दिनेश पटेल, मोतीलाल साह कानू, वरिष्ठ सल्लहकार नागिन साह कानू लगायत की भी गरिमामयी उपस्थिति रही थी ।