जेठ २२ गते,
संजय कुशवाहा /नवलपरासी ।
पश्चिम नवलपरासी में मोटरसाइकिल के ठोकर से एक ब्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है ।
गुरूवार शाम करिब ९ बजे परासी से महेशपुर के तरफ जा रहे मोटरसाइकिल ने पाल्हिनन्दन गावपालिका ३ परसिया निवासी ४८ बर्षीय पैदल यात्री नाथु गुप्ता को ठोकर मार दिया । जिससे गुप्ता की मौके पर ही मौत गयी ।
गुप्ता के सिर और शरीर में गहरी चोट लगने की वजह से घटनास्थल पर मौत होने और ठोकर मारनेवाले मोटरसाइकिल चालक को फरार होने की जानकारी पुलिस ने दी है । चालक की तलाश जारी रहने की बात भी पुलिस ने बतायी है ।
घटना स्थल पर मोटरसाइकिल चालक के एक पैर का चप्पल और मोटरसाइकिल का टूटा हुआ वायजर मिला है । पुलिस ने जल्द ही चालक को गिरफ्तार करने का बिश्वास जताया है ।