झापा मे पिकअप सहित ६० लाख से जादा का अबैध सामान बरामद

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय

काँकडभिट्टा / संवाददाता

फाल्गुन २ गते २०७६, शुक्रवार

भद्रपुर पूर्वीनाका काँकडभिट्टा के रास्ते से अवैध रुप मे नेपाल ला रहे रु ६० लाख से भी जादा के सामान सहित मे१ज १८०७ नं के बोलेरो पिकअप  पकड कर के पुलिस ने क्षेत्रीये राजश्व कार्यालय इटहरी को सौपा है ।
जिला प्रहरी कार्यालय झापा ने पत्रकार सम्मेलन कर के नेट की साडी, कुर्तासलवार, बनारासी साडी, रङ्गोली ब्वाउज सहित के साडी लगायत के ६० लाख ३१ हजार १०० रु. का सामान राजश्व कार्यालय को सौपे जाने की जानकारी दिया है ।

जिला प्रहरी कार्यालय के प्रहरी प्रमुख कृष्णप्रसाद कोइराला ने सो सामग्री बिहीबार पूर्वपश्चिम राजमार्ग के मेचीनगर नगरपालिका–१२ से विशेष सुराकी के आधार मे महिन्द्रा कम्पनी के पिकअप गाडी सहित पकडे जाने की जानकारी दी ।
उन लोगों ने भन्सार छल कर के लुका छिपा कर के लाने की अवस्था मे सो सामग्री बरामद कर के राजश्व कार्यालय भेजने की जानकारी दिये ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्