नवलपुर पुलिस ने भारीमात्रा मे नशीली दवाओं को पकड़ा

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय

कावासोती / संवाददाता

मिति : २ फाल्गुन २०७६, शुक्रबार

कावासोती फागुन २ गते जिला प्रहरी कार्यलय नवलपुर ने भारीमात्रा मे नशीली दवाएं (लागुऔषध ) बरामद किये है । जिला प्रहरी कार्यलय नवलपुर नायव उपरिक्षक मोहन खाँड केे द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मंगलवार नवलपुर के कावासोती थाना के चौराहे पर मावडा नं २३ धुम्बाराही के रहने वाले रबि राई एवं दोलखा भिमेश्वर नगरपालिका वडा नं ११ के सुमन सुबेदी को शंकास्पद अवस्था मे चेकिंग के दौरान उन लोगों के पास से  ५३ एम्पुल डाईजापाम, ५३ एम्पुल फेनरागन एवं ५३ एम्पुल नुफिन को मिला कर टोटल १०९ एम्पुल नशीली दवाएं (लागुऔषध ) तथा ३८ वटा सिरिन्ज सहित पुलिस ने हिरासत में लिया है ।
इसी क्रम मे कावासोती नगरपालिका वडा नं १६ चालिसकिलो जंगल के पास राजमार्ग पर सवारी साधनो को रोक कर चेकजाँच करने के क्रम मे काठमाण्डौ वडा नं.३२ के दिपक थापा तथा चितवन भरतपुर वडा नं ४ के कृष्ण कंडेल चढेको ना ४६ प ३४८७ नं. के स्कुटर से
नुफिन ३२८ एम्पुल, फेनारागन ३२८ एम्पुल, डाईजापाम ३२८ एम्पुल कुल मिला कर ९८४ एम्पुल तथा नाईट्रोभ्याट १५ टयाबलेट नशीली दवाएं (लागुऔषध) पकडा गया है ।
सोही स्थान मे चेक जाँच करने के  क्रम मे पुलिस ने चितवन भरतपुर महानगरपालिका वडा नं ७ के दिपेश क्षेत्री ,वडा नम्बर २५ के नारायण क्षेत्री के पास से नुफिन ५५एम्पुल, फेनारागन ५५ एम्पुल,डाईजापाम ५५ एम्पुल करके कुल १६५ एम्पुल सहित हिरासत में लेने की जानकारी जिला पुलिस कार्यलय नवलपुर ने दिया है । और उन सभी लोगों के ऊपर थप अनुसन्धान होने की जानकारी पुलिस ने दिया है ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्