चंद पैसो के लोभ मे नेपाली जनता के स्वास्थ्य से खेल रहे नेपाल के कुछ आला अधिकारी…? सडा गला फल फुल नेपाल प्रबेश ।

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय स्वास्थ्य समाचार

कपिलवस्तु / कृष्णनगर :-

कपिलवस्तु जिले के नगरपालिका कृष्णनगर वार्ड नंबर एक सेमरा गाव के निकट चन्द्रौटा कृष्णनगर मेन सडक के किनारे एक भारतीय डी.सी.एम UP46 T 4543 नं. की गाडी गुणस्तर हीन सडा हुआ तरबूज (हिनमोना) जो कि गाडी से ही बदबू आ रहा था ।

ओ तरबूज सडक किनारे गिराकर भगने वाला था की कुछ स्थानीये लोगो के मुताबिक थाना कृष्णनगर के पुलिस कर्मियों ने गाडी को कबजे मे लेकर फिर उस सडे हुए तरबूज को लोड करवा कर उचित जगहों पर डिसपोज करवाया ।

गाडी मे लोड करने से पहले स्थानीय लोग उसे घर उठा लेगये और कुछ बेजुबान पशुओं ने भी अपना अहार बनाया । कलको अगर कालरा (हैजा) जैसी बिमारिया अगर फैल गया बेजुबान पशुओं का एव मानव क्षति हुआ तो उसका जिमेदार कौन….?

ये गाडी सुनौली (भैरहवा) भंसार के रास्ते नेपाल मे प्रबेश किया बुटवल जाने के लिए पर फल फुल खाने योग्य ना होने के करण बुटवल के फल फुल ब्यवसायी उसे वापस भारत ले जाने हेतु वापस कर दिए जाने की जानकारी गाडी चालक ने दिया साथ ही कृष्णनगर थाना इन्चार्ज ने भी इस बात को सही होने की पुष्टि किया है ।

आगर ये गाडी सुनौली भंसार नाका से नेपाल प्रबेश किया तो वाहा के भंसार जाँचकी,पलान्टकोरेन्टिन के कर्मचारियों एवं बिषादी बिभाग के अधिकारीयो की मिलीभगतसे ही गाडी नेपाल मे प्रबेश हुयी है ।


इस मे चंद पैसो का लोभ नही तो और क्या है । कैसा चेक जाच किया गया भंसार जाँचकी,पलान्टकोरेन्टिन के कर्मचारियों एवं बिषादी बिभाग के अधिकारीयो द्वारा की २३ किलोमीटर की दुरी सुनौली भंसार से बुटवल तक का पार करते ही फल फुल सड गये और बदबू आने लगा ।

इस पर नेपाल सरकार एवं संवन्धित निकाय का ध्यान आकर्षित हो की जनता के सेहत के साथ खिलवाड़ ना हो ।
सडे गले फल फुल को खाने वाले अबोध बाल,बालिकाओं एवं बेजुबान पशुओं की भगवान रक्षा करे ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्