खोज न्यूज टुडे / विजयनगर :-
कपिलवस्तु जिले के बिजयनगर गाउँपालिका वार्ड नं.१ नेवलिगन्ज मे बाघ के आक्रमण से दो ब्यक्ति गम्भीर घायल हो गये । शुक्रबार दिन मे तीन बजे बकरी के देखने जाने वाले उक्त गाउँ केे ५० बर्षिये दिलेराम थारु एवं ५५ बर्षीय बर्मानन्द रोका मगर घायल हुए है ।
उन लोगो का अवस्था गम्भीर होने की जानकारी थाना गणेशपुर केे इन्सपेक्टर मधु नेपाल नेे दिया । दोनो ब्यक्ति के सर मे और कमर मे ही काटने का निशान होने की बात इन्सपेक्टर नेपाल ने बताया ।
उन दोनो को एम्बुलेन्स मार्फत लुम्बिनी प्रादेशिक अस्पताल बुटवल ले जाने की जानकारी नेपाल ने दिया । बाघ को देखने के बाद उन दोनो ने भागने की कोशिश किये और भागने मे आसफल रहे ,अन्तत बाघ के आक्रमण के चपेट मे आ ही गये ।