कपिलवस्तु / कृष्णनगर :-
नेपाल भारत सीमा क्षेत्र के कृष्णनगर बढनी भंसार नाका के मेन रोड लिंक गेटसे ही हो रहा है ब्यापक तस्करी ।
भंसार कर्मचारियों एवं संवन्धित निकायों के मिलीभगत मे होरहा है तस्करी ।
भारत के बिभिन्न शहरों से नेपालको आने वाली लगभग सभी बसो मे भंसार पर चेक जाच करने के दौरान कपडा,मोटर पार्ट,इलेक्ट्रॉनिक सामने बार बार बरामद हुए है ।
पर आज कल भारत से नेपाल सीधा आने वाली सभी गाडी बंद होने के कारण अब तस्करों ने नया तरीका अपनाया है । गाडी भारत के बढनी मे आकर खडी करते है और सारे सामान रिक्शा पर लोड कर के भंसार कर्मचारियों एंव अन्य संवन्धित निकायो के मिलीभगत से सीधा सामान ओ तस्कर अपने गन्तव्य तक पहुंचाने मे कामयाब होते है ।
तस्वीरों मे साफ दिखाई देता है की रिक्शा पर बडे बडे भारी भरकम बैग,बाकश,पेटी,लगायत कुलर के डिब्बा पैक लोड हो कर जा रहा है , पर कोई कर्मचारियों द्वारा खोल कर चेकिंग नही किया जाता है ।
इस बडे बडे बैग मे क्या पता हाथ हथियार, ड्रग्स, कपडा ,इलेक्ट्रॉनिक, मोटर पार्ट लगायत के सामान होने की अशंका है पर किसी बैग,पेटी,बोरा ,गत्ता, कार्टून को खोलकर देखना तो दुर कोई कर्मचारी हाथ तक नही लगाते है । दलाल अंदर जाते ही रिक्शा पार । कृष्णनगर भंसार से चन्द्रौटा तक कितने चेक पोष्ट है । आप सभी भलीभांति जानते है । सादी बिबाह मे गिप्ट,एवं दान मे मिले सामान को लाते समय भंसार के कर्मचारियों द्वारा सारे नियम कानुन बताए जाते है ।
पर जब तस्कर एवं दलालों के माध्यम से कोई सामान आता है तो नियम खतम इस को भंसार कर्मचारियों एवं संवन्धित निकाय की मिलीभगत नही तो और क्या कहा जाए ।
गरीब किसान एक झोला लेकर आता है तो इस तरह चेकिंग किया जाता है जैसे ओ कोई हथियार लेकर आ रहा है । पर तस्करों के लिए छुट क्यो… संवन्धित सभी निकाय मौन ।
इस मे भंसार कर्मचारियों एवं संवन्धित निकायो की बाईट रखने की कोई जरूरत नही है बार्डर कैमरे लगे ही सभी देखते है । तो किसी की बाईट रखने की कोई अवश्यकता नही है ।
नेपाल सरकार एवं गृहमंत्री का ध्यान आकर्षित हो।