खोज न्यूज टुडे ,नवलपरासी / संजय कुशवाहा :-
पश्चिम नवलपरासी जिले के बिभिन्न स्थान से करीब १ लाख ७६ हजार ९ सय ७६ रूपैयाँ मुल्य बराबर के आधा दर्जन खसी एवं विभिन्न अवैध मालसामान पुलिस ने बरामद कर के नियन्त्रण मे लिया है ।
सिमा पुलिस चौकी महेशपुर से खटाए गये पुलिस टीम ने आइतबार दिन मे भारत सेे भन्सार छली कर के अवैध रुप मे नेपाल मे लातेे हुये अवस्था मे पाल्हिनन्दन गाँउपालिका वार्ड नं. १ झरही नाले के पास से उक्त खसीको नियन्त्रण लिया गया है । खसी को डोरी मे बाधकर लारहे थे तथा पुलिस को देखते ही खसी को छोडकर तस्कर फरार होनेकी बात पुलिस ने बताया । नियन्त्रण मे लिए गयेे खसी प्रति खसी ९ हजार के दर से ५४ हजार मुल्य बराबर के होनेेकी बात बतााये ।
इसी क्रम मे पाल्हिनन्दन गाउँपालिका वडा न .२ भक्सीपुर के रास्त्ते से भारत से नेपाल भन्सार छली करकेे अवैध रुपमे नेपालतर्फ ला रहे ५८ हजार ९ सय ७६ रूपैयाँ मुल्य बराबर के पिकअप गाडी का गियर बक्स २ पीस तथा हरापत्त्ता सरफ १ सय २ किलो लगायतके मालसामान इलाका प्रहरी कार्यालय अमानिगंज से खटाए गये पुुुलिस टीम ने नियन्त्त्रण मे लिया । उक्त मालसामान मोटरसाईकल मे रखकर नेपाल की तर्फ आरहे तस्कर पुलिस को देखते ही सामान फेक कर मोटरसाइकिल सहित फरार हो गये ।
इसी क्रम मे बर्दघाट नगरपालिका वार्ड नं. ४ त्रिवेणी चौराहा स्थित से भारत से अवैध रुपमे नेपाल तर्फ ला रहे ६४ हजार मुल्य बराबर के सलवार कुर्ती के कपडे ईलाका प्रहरी कार्यालय बर्दघाट से खटाए गये पुलिस टीम ने नियन्त्रण मे लिया है । उक्त नियन्त्रण मे लिए गये सभी मालसामानो को आवश्यक कारबाही के लिए महेशपुर भन्सार कार्यालय को सौपे जाने की जानकारी जिला पुलिस कार्यालय नवलपरासी के पुलिस नायब उपरीक्षक राजु लामाले दिया है ।