खोज न्युज टुडे / नवलपरासी :- देशबन्धु यादव
कृषि ज्ञान केन्द्र नवलपरासी (पश्चिम) के आयोजन में तीन दिवसीय अगुवा/व्यवसायिक कृषक तालिम का उद्दघाटन/शुभारम्भ कृषि ज्ञान केन्द्र नवलपरासी (पश्चिम) के प्रमुख एवं तालिम के अध्यक्ष डा.रविन्द्रनाथ चौबे ने किया।
तालिम में सहभागी किसानों को संबोधित करते हूए चौबे ने कहा की इस जिले के किसानों को नई तकनिक, यान्त्रिकरण और कृषि निकायों तक पहुँच बढाने के लिए कृषि ज्ञान केन्द्र का निरन्तर सहयोग रहेगा।
तालिम में सहभागी किसानों को व्यवसायिक मौसम/बेमौसम एवं बजार तथा उपभोक्ता के मांग अनुसार तरकारी खेती , फलफूल और खाद्यान्न का उत्पादन, गुणवत्ता और बजारीकरण इत्यादि समस्या सम्बधी किसानों को सहजीकरण किए जाने की जानकारी बागवानी शाखा अधिकृत एवं सुचना अधिकारी एसबी मगर ने बताया ।
तालिम में सहभागी जिले के तीन नगरपालिका बर्दघाट नगरपालिका, सुनवल नगरपालिका, रामग्राम नगरपालिका एवं चार गांव पालिका सुस्ता गांव पालिका,प्रतापपुर गांव पालिका,सरावल गांव पालिका और पाल्हीनन्दन गांव पालिका के व्यवसायिक किसानों का सहभागि होने की जानकारी सुचना अधिकारी एसबी मगर ने बताया।
तीन दिवसीय अगुवा/व्यवसायिक कृषक तालिम का उद्दघाटन/शुभारम्भ कृषि ज्ञान केन्द्र नवलपरासी (पश्चिम)
प्रतिक्रिया दिनुहोस्