बार्डर के मेन रोडपर ही भंसार कार्यलय के कर्मचारियों एवं सशस्त्र पुलिसकर्मियों के मिलीभगत मे हो रहा है नेपाल सरकार की राजश्व चुहावट ! सिर्फ चन्द पैसो के खेलमे

अंतर्राष्ट्रीय न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय

कृष्णनगर/ कपिलवस्तु

आज कृष्णनगर बार्डर के मेन रोडपर ही भंसार कार्यलय के कर्मचारियों एवं सशस्त्र पुलिसकर्मियों के मिलीभगत मे हो रहा है नेपाल सरकार की राजश्व चुहावट सिर्फ चन्द पैसो के खेलमे ।

बिते दिनो मे नेपाल से भारत के बिभिन्न शहरो मे नेपाली कामदार काम करने हेतु आते जाते थे । और बस नेपाल के बिभिन्न शहर से भारत के शहरो मे आती जाती थी । पर जब जब गाडियां भारत के शहरो से कामदारों को लेकर आयी है तो उस गाडियों मे नेपाल कृष्णनगर भंसार लगायत अन्य भंसारो पर भी गाडियों मे लाखो लाख मुल्य के शुट के कपडे,थान कपडा, इलेक्ट्रॉनिक सामान,मोटर पार्टस लगायत बिभिन्न किसिम के सामान बरामद किए गये है ।

पर पिछले कुछ दिनो से नेपाल से डायरेक्ट भारत के लिए बस सेवाएं बन्द कर दिया गया । और अब ओ सभी पैसेन्जर एवं कामदार को वही पुराने लोग जो नेपाल से भारत बस लेकर जाते थे । पर बस सीधे लेजाने का पर्मिशन ना मिलने पर दुसरे तरीक़े का प्रयोग कर रहे है ।
और इस नये तरीका प्रयोग करने मे उनका साथ दे रहे है । बार्डर पर तैनात नेपाल भंसार के कर्मचारी एव सशस्त्र पुलिसकर्मी चंद पैसों के लालच मे उन दलालों का भरपुर साथ दे रहे है ।


इन कर्मचारियों के उपर आरोप इस लिए लगाया जा रहा है की इन कर्मचारियों का जो काम है चेक करने का ये सब अपने चेकिंग काम नही करते है । कि बैग,अटैची ,बाक्स ,बडे बडे ड्राम इन सब मे क्या भारा है कोई भंसार कर्मचारी या सशस्त्र के पुलिसकर्मी खोल कर क्यों नही चेक करते है ।

पर इस इन्तजार मे जरूर रहते है की दलाल किधर गया । आखिर कार अन्तःत दलाल आता है और सीधे बिट के अन्दर जाता है और सारे रिक्से पर लोड सामान बिना चेकिंग के दलाल उन सामानो को अपने गन्तब्य तक पहंचाने मे सफल होते है । इसे चन्द पैसो का खेल ना कहा जाए तो और क्या है ।
आप सब तस्बीरों मे स्वयं देख सकते है । कि रिक्शा पर लादा (लोड) हुआ सामान और काला बैग लिए हुए चेक पोस्ट मे दलाल ।।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्