कपिलवस्तु / कृष्णनगर :-
कृष्णनगर भंसार क्षेत्र से हो रही है दोहरी तस्करी,कृष्णनगर नेपाल से टमाटर,कास्मेटिक्स, मसाला लगायत की तस्करी हो हरी है,तो वही भारत के बढनी क्षेत्र से जो भारत सरकार चावल नेपाल मे भेजने से रोका है तो चावल की,चिनी,कपडे, फलफूलो लगायत की तस्करी भारत के बजारो से की जाती है ।
इतना ही नही टमाटर ,गोभी,सिमला मिर्च के ब्यापारियों ने बर्तमान सांसद के घर मे गोदाम भाडे पर लेकर वहीं से ही टमाटर लगायत तरकारी की तस्करी करवाते है ।
आप सभी के सामने जो तस्वीरों को दिखाया गया है ओ कोई चोरी के रास्ते की फोटोज नही है बलकी नेपाल भंसार के लिंक गेट और यात्रु गेट की तस्वीरों को कैमरे मे कैद किया गया है ।
पुलिस, सशस्त्र, भंसार कर्मियों लगायत संबंधित सभी की मिली भगत इस लिए कहा जाता है की तस्कर सामान उनके सामने से सेब ,चावल, चिनी,दाल,कपडे लगायत के बस्तु को आसानी से बिना कोई रोक टोक के लाते है । और लेजाते है । और वहीं सर्वसाधारण जनता की छोटे छोटे झोलो को चेक जाच किया जाता है ।
और उन सर्वसाधारण जनता के झोले मे अगर कोई घरेलू उपयोग बस्तु अगर १००० /५०० रू. तक का है तो उन्हें १०० रू से अधिक की सामान है तो भंसार लगता है ।इसी का हवाला देकर उनसे अबैध अशुली किया जाता है ।
नाम ना फलस करने की सर्त रखने के बाद बिजयनगर गा.पा.निवासी दो तीन सर्वसाधारण लोगो ने जानकारी दिया है ।
और आज खोज न्युज टुडे की टीम ने खुद भी देखा है ।
इतना ही नही बिजयनगर गा.पा.वडा नं. १ जवाबैराठ के जगंल से कुछ स्थानीय युवाओ ने वार्डर की रक्षा करते हुए लौखो मुल्य के १६ गाठ कपडा लगायत चार मोटर साईकिल सहित कृष्णनगर बीओपी के इन्सपेक्टर को सौपे जाने की जानकारी रातो झंडा नामक स्थानीय फेसबुक पेज से मिल ला ।
आप सभी संबंधित निकायो से प्रश्न है कि …?
ई.प्र.का.गणेशपुर के दो घुमुवा, जगहे जगहों पर पुलिस चौकी, जवाबैराठ मे सशस्त्र कैम मौजूद है, फिर भी इसन सभी संबंधित निकायो के होने के बाबजूद भी तस्करी हो है ।
नेपाल सरकार इन सभी को सीमा क्षेत्रों मे क्यो रक्खा है । जब सभी काम स्थानीय लोगो द्वारा किया जाये तो क्यो फोकट का तलब दे सरकार, ये सब संबंधित सभी के मिली भगत मे ही तस्कर तस्करी को अन्जाम देते है ।
गृहमंत्री लगायत संबंधित सभी निकायो का ध्यान आकर्षण हो ।