खोज न्युज टुडे / काठमांडू :-
अज कल जनमत पार्टी मे प्रबेश का लहर जोर सोर से चलरहा है । कभी कोई बडा नेतागण प्रबेश करते है । तो कभी पूर्व सांसद, कभी पूर्व मत्री प्रबेश करते है ।
पर आज मिली जानकारी के अनुसार दो ऐसे हस्तियों का प्रबेश हुआ है ।
धनुषा जिला के कमला नगरपालिका वार्ड नंबर २ के निवासी सुप्रसिद्व संगीतकार / गायक सन्तोष राज साहनी और साथ ही चर्चित नेपाली तथा भोजपुरी गायिका सेलिना कुँवर विधिवध रुप से आज जनमत पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष बैज्ञानिक माननीय डा. सिके राउत से सदस्यता लेकर दोनो अभिनेताओं ने जनमत पार्टी मे प्रवेश किए जाने की जानकारी युवा नेता केन्द्रीय सदस्य एवं कपिलवस्तु जिला ईन्चार्ज मनोज कुमार ओझा ने दिया है ।
जनमत पार्टी मे प्रबेश का लहर जोरो पर बडें बडे दिग्गज करहे पार्टी प्रबेश : केंद्रीय सदस्य/कपिलवस्तु जिल ईन्चार्ज ओझा
प्रतिक्रिया दिनुहोस्