चैत्र ११ गते,
खोन्टुस/कपिलबस्तु (कृष्णनगर) ।
आज ही तैयार किए गए ५० बेड के क्वारेन्टाइन में बाहर से आए २७ लोगों को क्वारेन्टाइन में रखे जाने की जानकारी स्वास्थ्य शाखा प्रमुख अनिल बिश्वकर्मा ने दिया है । श्रोत के मुताबिक कपिलबस्तु जिले के सदरमुकाम तौलिहवा से जुडे मर्यादपुर—खुनुवा सीमा नाका से आए ७ लोगों को सदरमुकाम में रहे क्वारेन्टाइन में रखा गया है ।
क्वारेन्टाइन में रखे गए लोगों की हालत सामान्य होने के बावजूद भी लोगों को कुछ दिन निगरानी के बाद ही छोडे जाने की बात कृष्णनगर नगरपालिका के मेयर रजत प्रताप शाह ने कही है । कृष्णनगर नगरपालिका स्थित श्री महेन्द्र माध्यमिक बिद्यालय में आज ही ५० बेड का क्वारेन्टाइन बनाए जाने की जानकारी बिद्यालय के प्राधानाध्यापक अनिल श्रीवास्तव ने दी है ।
कोरोना वायरस से लडने के लिए जिले के कृष्णनगर नगरपालिका लगायत अन्य जिले में भी क्वारेन्टाइन बनाया जा रहा है । इसी सिलसिले में कृष्णनगर नगरपालिका के वार्ड ७ के कौडीडिहवा स्थित बुद्ध ज्योति बिद्यालय में चार बेड का क्वारेन्टाइन बनने की जानकारी वार्डाध्यक्ष राजकिशोर यादव ने दी है । कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए अपनाए जानेवाली सावधानीयों को ध्यान में रखते हुए कृष्णनगर, झिंगहा, भिल्मि, बहादुरगंज लगायत के जगहो पर कोरोना चेकजाँच के लिए कुल सात इन्फ्रारेड थर्मामीटर मुहैया कराए जाने की बात नगरप्रमुख शाह ने बतायी है । साथ ही भारत के कई शहर से आए नेपाली जनता हालत सामान्य होते हुए भी उन्हे कुछ दिनो तक चिकित्सक के निगरानी में रखे जाने तत्पश्चात् छोड दिए जाने की जानकारी भी मेयर शाह ने दी है ।
नगरपालिका के हर वार्ड में ४÷४ बेड का क्वारेन्टाइन बनाने का कार्य जारी है । नगरप्रमुख शाह ने नगरबासीयों से भीड इकठ्ठा न करने, अनावश्यक तरीके से बाहर न घूमने तथा स्वच्छता अपनाने की हिदायत दी है । साथ ही सावधानी ही कोरोना वायरस से बच्ने का उपाय होने की जानकारी देते हुए आम जनता से सरकारी निर्देशनो का पालन करने का अपील भी किया है ।