बैशाख २७ गते,
देशबन्धु यादव/परासी । नवलपरासी पश्चिम के रामग्राम नगरपालिका ने आइसोलेसन सेन्टर सञ्चालन के लिए मिले आक्सिजन सिलिण्डर को प्रशासन के द्वारा उठा ले जाने पर आपत्ती जताया है ।
नगरपालिका वार्ड नं. ४ स्थित पाल्ही बहुमुखी कैम्पस भवन में २० बेड का आइसोलेसन सेन्टर सञ्चालन किया गया है ।
सेन्टर के लिए जिला प्रशासन कार्यालय से मिला ५० खाली अक्सिजन सिलिण्डर पुनः रातोरात कब्जे में लेकर वापस ले जाने की बात पर नगरपालिका का गम्भीर ध्यानाकर्षण होने की बात प्रेस बिज्ञप्ति के माध्यम से बतायी गयी है । रामग्राम नगरपालिका के नगर प्रमुख नरेन्द्र कुमार गुप्ता द्वारा हस्ताक्षरित प्रेस विज्ञप्ती में प्रशासन के इस कार्य से आइसोलेसन सञ्चालन में असहयोग पहुचने की बात कही गयी है ।
सोमवार शाम को सिलिण्डर आईसोलेसन में आने की वजह से भरे हुए सिलिण्डर को अन्दर रखके खाली सिलिण्डर को भरने के लिए उद्योग भेजने के उद्देश्य से खाली सिलिण्डर को नगर पुलिस के निगरानी में कम्पाउण्ड के भीतर ही रखे जाने की बात नगरपालिका ने बतायी है । रात १० बजे के करिब प्रशासन द्वारा पुलिस लगवाकर सिलिण्डर फिर्ता लिए जाने से अपना मनोबल गिरने की बात नगर प्रमुख गुप्ता ने कही है ।
नगरप्रमुख गुप्ता ने कहा कि,“स्थानीय तह अपने नगरबासीयों को सुरक्षित रखने तथा ईलाज करने के लिए लाखो रुपए खर्च करके आइसोलेसन बनाया है । स्थानीय तह द्वारा अपने खर्चे से सिलिण्डर भरवाने की शर्त पर प्रशासन ने स्थानीय तह को खाली सिलिण्डर मुहैया करवाया था । पर बाद में वही खाली सिलिण्डर इस तरह से वापस ले जानेपर अक्सिजन सहित का ईलाज सम्भव न होपाने की बात चिन्तनीय है ।”
जिला प्रशासन कार्यालय तमाम उद्योगों से संकलन किया गया खाली सिलिण्डर स्थानीय तह तथा अस्पतालों को अक्सिजन भरकर प्रयोग करने के लिए दे रहा है । जिसके तहत रामग्राम नगरपालिका को आइसोलेसन सञ्चालन के लिए ५० सिलिण्डर मिला था । मिले ५० सिलिण्डर से १० सिलिण्डर भरवाकर तत्काल अक्सिजनयुक्त १० बेड सञ्चालन में लाकर बाकी बचा सिलिण्डर भरवाने के लिए कम्पाउण्ड में रखा हुआ था ।
बाकी ४० सिलिण्डर में अक्सिजन भरने के लिए २ नगर पुलिस के निगरानी में आईसोलेसन के कम्पाउण्ड में रखा हुआ था । जिसे रात को प्रशासन ने पुलिस लगाकर नगरपालिका से समन्वय किए बगैर उठा लिया था, जिसकी जानकारी नगर प्रमुख गुप्ता ने दी है ।