खोज न्यूज टुडे / कृष्णनगर
२०७६/ ०७/०७ गते बृहस्पतिवार
जिले के कृष्णनगर थाना द्वारा अबैध दवाऐ,पटाखे एवं सौफी दारू बुद्धवार साम के समय थाना के प्रंगण मे नष्ट किया गया । थाना के ईन्सपेक्टर के आनुसार खुला सीमाना होने के कारण पुलिस बिभिन्न जगहो पर डयूटी करती है ।
और भारत से नेपाल लाते समय बिभिन्न प्रकार की अबैध दवाऐ , पटाखे तथा नेपाल से भारत ले जाते हुए अबैध सौफी दारू बिभिन्न नाके से पकड़ कर थाने मे इकट्ठा किया गया । और नगरपालिका प्रतिनिधि स्थानीय तथा पत्रकारों के उपस्थिति मे बिभिन्न अबैध सामाम नष्ट किया गया है ।
इस की अनुमानित रकम लगभग एक लाख बराबर के पटाखे , दो लाख बराबर के दवाऐ तथा कुछ सौफी दारू नष्ट होने की जानकारी थाना इन्सपेक्टर प्रताप पौडेल ने दिया ।