चैत्र २७ गते,
खोन्टुस/कपिलबस्तु ।
आज कपिलबस्तु के कृष्णनगर नगरपालिका के भीतर रहे नेपाली नागरिको ने क्वारेन्टाइन ब्यवस्थापन में चरम लापरवाही होने तथा लोगों के बीच बिभेद किए जाने की बात को लेकर शान्तिपूर्ण तरिके से नगरपालिका घेराव किया था ।
कृष्णनगर नगरपालिका के भीतर रहे क्वारेन्टाइन में खाने, सोने के लिए अत्यावश्यक सुबिधा न मिलने की बात कहते हुए परीक्षण के बाद क्वारेन्टाइन से बाहर आए लोगों ने कृष्णनगर नगरपालिका घेराव किया था, जिसकी जानकारी नेकपा नगर अध्यक्ष जाबेद आलम खा ने दिया है । नगरपालिका घेराव करते हुए नेपाली नागरिको ने क्वारेन्टाइन में खाने के लिए कोई भी ब्यवस्था न होने की वजह से घर से ही खाना मंगवाकर खाने और बिस्तर मंगवाकर सोने की बात बतायी है ।
क्वारेन्टाइन में मिली सुबिधाओं के बारे में पूछने पर क्वारेन्टाइन के एक ब्यक्ति ने क्वारेन्टाइन में २२ दिनो के भीतर केवल ७ बार समोसा और नूडल मिलने की शिकायत की है । कुछ क्वारेन्टाइन में रहे व्यक्तियो ने बताया कि, क्वारेन्टाइन के खाने से कई ब्यक्ति डायरिया के मरीज होने लगे जिसके बाद लोग क्वारेन्टाइन का खाना छोडकर घर से ही खाना मंगवाने लगे । एक ब्यक्ति ने क्वारेन्टाइन में करिब १५१ पुरुषों के बीच रह रही एक महिला के लिए अलग खाने रहने की ब्यवस्था मिलाने के लिए बारम्बार वार्डाध्यक्ष से कहने पर भी सम्बन्धित निकाय द्वारा कोई वास्ता न किए जाने की शिकायत की है ।
क्वारेन्टाइन के एक ब्यक्ति ने क्वारेन्टाइन में कोई भी सुबिधा न होने की शिकायत करने पर वार्डाध्यक्ष द्वारा गैर जिम्मेवारीपूर्ण तरीके से,“मैं तुम लोगों को बुलाने गया था ? जो है उसी से काम चलाओ ।” कहने का आरोप लगाया है ।
नेपाल सरकार द्वारा जारी किए गए मापदण्ड अनुसार क्वारेन्टाइन न बनाए जाने की शिकायत स्थानीय समाजसेवी शाहिद खान ने की है । करिब ४ घण्टे के नगरपालिका घेराव के बाद कृष्णनगर नगरपालिका के मेयर रजत प्रताप शाह बिरोध स्थल पर पहुचे और क्वारेन्टाइन में रहे लोगों की पीडा और समस्या को सुना । क्वारेन्टाइनबासीयों का समस्या सुनने के बाद मेयर शाह ने नगरकार्यपालिका समिति के बैठक से क्वारेन्टाइन में खाना न मिले लोगों के लिए कुछ आर्थिक ब्यवस्था मिलाने का आश्वासन दिया है ।
नेपाल सरकार द्वारा जारी किए गए मापदण्ड अनुरुप क्वारेन्टाइन व्यवस्थापन न होने, क्वारेन्टाइन में हो रहे लापरवाही और मनमानी के बारे में बारम्बार सम्बन्धित निकाय को अवगत कराने के बावजूद भी कोई सुनवाई न होने, क्वारेन्टाइन ब्यवस्थापन और उसके खर्च मे पारदर्शिता न होने, क्वारेन्टाइन में रहे व्यक्तियों के लिए खाने रहने की ब्यवस्था और परीक्षण के लिए बिभेद किए जाने जैसी समस्याओं का बिरोध करते हुए क्वारेन्टाइन से घर आ चुके लोगों ने शान्तिपूर्ण तरीके नगरपालिका घेराव किया था, जिसकी जानकारी इण्डो नेपाल सामाजिक मञ्च के संस्थापन अकरम पठान दी है ।