खोज न्युज टुडे / संजय कुशवाहा /नवलपरासी २७ साउन
पश्चिम नवलपरासी जिला के दक्षिणी सिमावर्ती क्षेत्र के सशस्त्र पुलिस ने अबैध भारतीये मुर्गी के चुजे नियन्त्रण मे लेकर नष्ट किये गये है ।
बुधबार सुबह ३ बजे के समय मे प्रतापपुर गाउँपालिका वार्ड न. ७ गुठी सुर्यपुरा स्थित भारत से नेपाल के तर्फ अबैध रुप मे लाते हुए ३५ सौ पीस चुजे अन्दाजी ३ लाख ५० हजार मुल्य बराबर के चुजे सशस्त्र पुलिस वि.ओ. पी. गुठी परसौनी के सशस्त्र पुलिस के निरीक्षक ( इन्सपेक्टर ) संतोष खरेल के नेतृत्व मे निकली हुई मोबाइल गस्ती टीम ने नियन्त्रण मे लेने मे सफल हुयी ।
उक्त मुर्गी के चुजे को लाने वाले तस्करों ने पुलिसकर्मियों को देख कर चुजे को लावारिस अवस्था मे छोड कर भाग निकले । नियन्त्रण मे लिए गये उक्त मुर्गी के चुजे को महेशपुर पशु क्वारेन्टाइन के पशु चिकित्सक शाेभाखर ज्ञवाली , स्थानिय प्रतिनिधियो पत्रकार लगायत लोगो के उपस्थिती मे मुर्गी के चुजे को गडढा खोदकर के उस मे दफन करके नष्ट किये जाने की जानकारी सशस्त्र पुलिस नेपाल गण नं २६ बेलाशपुर नवलपरासी पश्चिम के सुचना अधिकारी माधव रेग्मी ने दिया ।