चैत्र ११ गते ।
खोन्टुस/कपिलबस्तु (कृष्णनगर) ।
ईलाका प्रहरी कार्यालय कृष्णनगर ने नेपाल सरकार द्वारा घोषणा किए गए लकडाउन का उलंघन कर रहे ५ ब्यक्तियों को गिरफ्तार किया है ।
बिश्वभर में महामारी के रुप में फैल रहे कोरोना वायरस से बचने के लिए नेपाल सरकार ने लकडाउन का आदेश जारी किया था । ऐसे मे पुलिस प्रशासन के द्वारा बारम्बार अपील किए जाने के बावजूद भी कुछ लोग पुलिस प्रशासन और नेपाल सरकार को ठेंगा दिखाते हुए सडको पर घुम रहे थे । जिन्हे गिरफ्तार किए जाने की जानकारी ईलाका प्रहरी कार्यालय कृष्णनगर के पुलिस इन्सपेक्टर प्रताप पौडेल ने दिया है । साथ ही आम जनता से लकडाउन का पालन करने के लिए इन्सपेक्टर पौडेल ने निवेदन भी किया है ।
लकडाउन का उलंघन करनेवाले ५ ब्यक्ति गिरफ्तार
प्रतिक्रिया दिनुहोस्