पलान्ट क्वारेण्टाईन कृष्णनगर द्वारा सरोकार वालो के साथ समन्वय बैठक हुआ सम्पन्न

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय

कृष्णनगर / कपिलवस्तु :-

आज कृष्णनगर पलान्ट क्वारेण्टाईन के सभा हाल मे सरोकार वालो के साथ समन्वय बैठक हुआ सम्पन्न ।

इस समन्वय बैठक कार्यक्रम पलान्ट क्वारेण्टाईन शाखा कृष्णनगर के बरिष्ठ बाली संरक्षण अधिकृत सहसराम चौधरी के अध्यक्षता एवं कृष्णनगर भंसार कार्यालय के प्रमुख जनार्दन पौडेल के प्रमुख अथितय्ता मे तथा अतिथि पशु क्वारेण्टाईन चेक पोष्ट कृष्णनगर के प्रमुख दयाराम चौधरी,पशु क्वारेण्टाईन चेक पोष्ट कृष्णनगर के डा.लालमणि अर्याल, खाद्य क्वारेण्टाईन कार्यालय प्रमुख अर्जुन अधिकारी, नगरपालिका कृषि शाखा प्रमुख चन्दराम चौधरी ,खोज न्यूज टुडे के प्रकाशक / संचालक मनोज कुमार ओझा, ईलाक प्रहरी कार्यालय के इन्सपेक्टर सुखदेव पौडेल, शसश्त्र प्रहरी बीओपी कृष्णनगर के इन्सपेक्टर प्रकाश आचार्य, उधोग बाडिज्य संघ के अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता, ब्यवसायी अरूण कुमार गुप्ता, पलान्ट क्वारेण्टाईन चेकपोस्ट के बाली संरक्षण अधकृत नन्दलाल पाण्डेय ,ब्यवसायी जितेन्द्र कुमार चौहान लगायत लगभग ५० लोगो की उपस्थिती था ।

कार्यक्रम मे बिभिन्न बिषयो पर गहन छलफल किया गया तथा बिभिन्न दो बुदो पर निर्णय भी किया गया है ।

इस कार्यक्रम मे भंसार प्रमुख पौडेल ने कहा की भंसार राजश्व को देखते हुए संम्बन्धित सभी सरोकार वालो के साथ समन्वय करके कार्य किये जाने का अश्वासन दिये । इसी के साथ अध्यक्षता का आसान ग्रहण किये पलान्ट क्वारेण्टाईन के बा.स.अधकृत चौधरी ने कार्यक्रम समापन कये ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्