खोज न्यूज टुडे / आलोक तिवारी ,कपिलवस्तु :-
कपिलवस्तु जिलेके मायादेवी गाउँपालिका वडा नं ३ फुलिका स्वास्थ चौकीमे निशुल्क नेत्र शिविर संचालन हुवा है ।
वडा कार्यलय तथा सामुदायिक सिकाई केन्द्र फुलिका द्वारा आयोजित उक्त शिविर में ग्रामीण वरिष्ठ नागरिक लगायत आम जनसमुदायों ने आँख परिक्षण और उपचार कराया ।
बुटवल लायन्स नेत्र अस्पताल द्वारा सम्पन्न एक दिवसीय शिविर उस क्षेत्र के आम जनताको अत्यधिक लाभ पहुचा है। उस शिविर मे वडा अध्यक्ष सुकदेव प्रसाद तिवारी, सामुदायिक सिकाई केन्द्र फुलिका के अध्यक्ष वशिष्ठ पान्डे , वडा कार्यालय के कर्मचारी लगायत आम जनताका भरपुर सहयोग रहा ।