प्रिन्स मिश्रा , खोज न्यूज टुडे , बहादुरगंज / कपिलवस्तु :-
युवा अमन सामजिक विकास केन्द्र के आयोजना मे हुए नेपाल भारत मैत्री कप क्रिकेट प्रतियोगिता का उपाधि सिद्धार्थनगर पैकी ने किया अपने नाम ।
युवा अमन सामाजिक विकास केंद्र के आयोजना मे सम्पन्न प्रतियोगिता के फाईनल मे बहादुरगंज को पराजित करके पैकी सिद्धार्थनगर विजेता होने का खिताब अपने नाम किया है ।
टास हारने के बाद भी बैटिंग करने का फैसला किया । और निर्धारित १५ ओभर मे आल आउट होर मात्र ८८ रन ही बना सके और बिपक्षी टीम को ८९रन का लक्ष्य दिया है ।
सिद्धार्थनागर पैकी ने लक्ष्य का पीछा करते हुुए मात्र ७ बीकेट गवाये और उपाधि अपने नाम कर लिया ।
सिद्धार्थनगर ने प्रथम विजेता का उपहार नगद २५ हजार, शिल्ड और मेडल से संमानित किये गये । टुनामेन्ट के उपविजेता का उपहार बहादुरगंज को १५ हजार ,शिल्ड और मेडल से संमानित किये गये है ।
दोनो टीमो को पूर्ब कृषि मंत्री अकबाल अहमद शाह के हाथो उपहार देकर संमानित किया गया । इस समापन्न कार्यक्रम मे पूर्ब गाविस अध्यक्ष शिव प्रसाद जैसवाल, बहादुरगंज थाना के सब ईन्सपेक्टर धर्मराज भंडारी, जसप यूवा नेता रइश अहमद शाह, नबाब शाह लगायत लोगोकी उपस्थित था ।