सावन २५ गते
संजय कुशवाहा/नवलपरासी ।
पश्चिम नवलपरासी पुलिस ने २१ लाख ४ हजार ३ सौ रूपए का युरिया खाद लदा हुआ २ पिकअप कब्जे में लिया है ।
जिल्ला प्रहरी कार्यालय से तैनात पुलिस टीम ने शनिवार दोपहर को रामग्राम नगरपालिका ५ के बाईपास चौक (परासी – महेशपुर सडक खण्ड) पर महेशपुर से परासी के तरफ जा रहे ना ४ च ८३८८ और ना ५ च २९२६ नम्बर के पिकअप को कब्जे में लिया है । पिकअप में १४९ बोरा युरिया खाद मिलने पर पूछताछ किया गया, जिसका कोई कागजात न मिलने की वजह से चालक सहित दोनों पिकअप कब्जे में लिए जाने की जानकारी पुलिस ने दी है ।
कब्जे में लिया गया खाद प्रति बोरा ५० किलो के दर से १ सौ ४९ बोरे में प्रति बोरा ७ सौ के दर से १ लाख ४ हजार ३ सौ मुल्य बराबर और प्रति पिकअप १० लाख के दर से २ पिकअप का २० लाख मिलाकर कुल २१ लाख ४ हजार ३ सौ मुल्य बराबर का सामान पुलिस के कब्जे में था ।
नियन्त्रण में लिए गए २ पिकअप, चालक और १४९ बोरा युरिया को आवश्यक कार्रवाई के लिए महेशपुर भन्सार कार्यालय भेजे जाने की जानकारी जिल्ला प्रहरी कार्यालय के सुचना अधिकारी प्रहरी नायव उपरीक्षक राजु लामा ने दिया है ।
पुलिस ने युरिया से लदा हुआ २ पिकअप कब्जे में लिया
प्रतिक्रिया दिनुहोस्