जिलेका शिवराज अस्पताल बना राजनीति का अखाडा …? संवन्धित निकाय मौन

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय स्वास्थ्य समाचार

खोज न्यूज टुडे / बहादुरगंज :-

कपिलवस्तु जिलेका शिवराज अस्पताल कुछ चंद लोगो के निजि स्वार्थ के कारण बना राजनीतिक अखाड़ा ।

।। अध्यक्ष होते हुऐ भी कार्वाहकअध्यक्ष का मतलब…….? अपने लोगोको बढावा देकर स्वास्थ्य जैसी संस्था मे राजनिति करवाकर ,आम गरीब जनता को और उनके बाल बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करना ।।

शिवराज अस्पताल इस क्षेत्र का सब से पुराना अस्पताल है । यह अस्पताल कृृृष्णनगर नगरपालिका, शिवराज नगरपालिका, महराजगंज नगरपालिका ,बिजयनगर गावंपालिका लगायत क्षेत्र के लोग इस अस्पताल से लाभान्वित होते है ।

स्थानीय निकाय के चुनाव से पहले उसी बहादुरगंज के ही दीपक कुमार शुक्ला जब अध्यक्ष थे तो उसी अस्पताल मे ४/५ एम बी बीएस डाक्टर रहते थे । भवन निर्माण, गाडी,एम्बुलेंस, मेडिकल, एक्सरे,अल्ट्रासाउंड, लैब तथा डाक्टरों को बैठनेवाला अलग अलग कमरे का ब्यवस्था ,मरीजोको बैठने का ब्यस्था तथा बीच मे सुन्दरी करण करके पानी फुहारा का ब्यवस्था सारी ब्यवस्था सही तरीक़े से ब्यवस्थित तरीक़े से चल रहा था ।

पर ये अस्पताल जब से नगरपालिका के रेख देख मे आया है तब से केवल बर्बाद ही हुवा है । अस्पताल मे भी राजनीति किया जाता है । पर संवन्धित निकाय सभी क्यो मौन है ।

  अस्पताल मे गाडिय़ों का सीट फाडा गया

जिस अस्पताल मे ४/५ डाक्टर रहते थे । और  मेयर रजत प्रताप शाह के अध्यक्ष बनते ही डाक्टर की लाला पडगयी ।  डाक्टरों का आना जाना शुरू होगया था ।डा. आलोक, डा.बेद आये इसी तरह से सिल सिला चलता रहा कभी कोई डा.ना होने पर दवा करनेकी तो बात छोडिय़े अगर दुर्घटना मे कोई  मर जाये तो पोस्टमार्टम तक के लिए इस क्षेत्र के लोगो को तौलिहवा का चक्कर लगाना पडता था पर कुछ दिन पहले शिवराज अस्पताल मे डाक्टर नफीस खान के आने के बाद स्थानीय सर्बसाधारण को कुछ राहत मिला । और तो और डा.नफीस ने कोभिड१९ जैसे महामारी मे अपने जानका परवाह ना करते हुए जनता का सेवा किये और उनका समय खत्म होते ही राजनीति शुरू हो गया । उनको हसीखुशी बिदाई करके भेजने के बजाय उनको बेईज्जत करने पर उतारु होगये ।

ये देखिये अध्यक्ष रजत प्रताप शाह के बोर्ड के साथ ही कार्वाहकअध्यक्ष निर्भय सिंह का बोर्ड ……आखिर क्या है ये……?

शिवराज अस्पताल के द्वारा सनिवार को एक बिज्ञप्ति जारी किया गया है । मेयर के द्वारा बनायें गये कार्वाहक अध्यक्ष मेयर रजत प्रताप शाह के नजदीकी निर्भय सिंह, और उनके साथ बादल सिंह , अरुण कुमार चौधरी, सीता राम गुप्ता लगायत के लोगो ने २०७७/०९/२४ गते रात्री के समय मे अस्पताल परिसर मे घुस कर वहा खडे बाहनो का सीट फाडना हो हल्ला करके सभी डियूटी एवं आवासीय स्टापो को भयभित करने की बात बिज्ञप्ति मे लिखा गया है । ऐसे अवस्था मे संवन्धित सभी निकाय मौन क्यों…….?

ये देखिये डा. बेद के पाला मे बिना बताये गाडी का चाभी लेकर गये कार्वाहक अध्यक्ष निर्भय सिंह और साथ मे सीताराम गुप्ता भी थे । सुत्रो के माध्यम से पता चला की नशे के हालत मे गाडी आखा अस्पताल के पास बिजुली के पोल मे ठोकी हुई गाडी ।

ये देखिये डा.के कुर्सी पर बैठर टिकटाक बनाते अरूण कुमार चौधरी । डा.ने खुद बताया कि मेरे गैरमौजूदगी मे मेरे कुर्सी पर बैठकर ऐसे ही हरकत करते थे । 

 

प्रतिक्रिया दिनुहोस्