कृष्णनगर नगरपालिका वार्ड नंबर १२ के मानपुर गाँव मे ब्यापक भ्रष्टाचार : हुआ बहुत बडा घोटाला

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय

खोज न्युज टुडे / कृष्णनगर / मनोज माली :-

कपिलवस्तु जिले के कृष्णनगर नगरपालिका वार्ड नंंम्बर १२ के मानपुर गाँव मे पीसीसी सडक तथा नाली निर्माण कार्य मे ब्यापक भ्रष्टाचार एवं घोटाला किया गया है ।

मानपुरा गाँव मे स्थानीय लोगो के मुताबिक पीसीसी सडक ,नाली निर्माण समेत खातिर पठान के घर से लेकर के कल्लू पाल के घर तक एवं झुलंगे पुल के उत्तर तर्फ बनाने का योजना बनाया गया था ।

पर योजनाओं को बनाने के बाद जब उपभोक्ता समिति बनाया गया और उपभोक्ता समिति ने नगरपालिका से समझौता करके कार्य करने का आदेश भी लिया गया , कार्य करनेका शुरुआत भी हुआ लेकिन उपभोक्ता समिति के द्वारा योजना का जो बोर्ड बना करके लगाया गया था ।

उस बोर्ड के हिसाब से भी पीसीसी सडक ,नाली निर्माण समेत खातिर पठान के घर से लेकर के कल्लू पाल के घर तक एवं झुलंगे पुल के उत्तर तर्फ बनाने का योजना का बोर्ड  बनाया गया था । पर बोर्ड मे जो लिखा गया था , की लम्बाई ६४ मीटर चौडाई ३ मीटर तथा ऊचाई ०.१५ से.मी. और दुसरा जो झुलंगे पुल के उत्तर तर्फ लिखा गया था, उस पीसीसी की लम्बाई २६ मीटर चौडाई ३मीटर/२.२मीटर ऊचाई ०.१५ सेमी तथा कुल रकम नगरपालिका द्वारा ६ लाख एवं ६८ हजार ६ सौ २ रुपये .०६ पैसा  लिखा गया बोर्ड खोज न्युज टुडे के टीम को मिला ओभी एक ब्यक्ति के घर मे छिपा कर रक्खा गया था ।

पर जब मिडिया की टीम ने स्थल गत निरिक्षण मे पहुंचा तो वहा ब्यापक भ्रष्टाचार देखने को मिला । ६४ मीटर पीसीसी तो देखने को मिला पर नाली तो आधा भी नही बना मिला और सब से बडी बात तो ये है की दुसरा सडक जो झुलंगे पुलके उत्तर तर्फ वाला था उस सडक पर सौ फुट मिस्कट भी नही दिखाई दिया ।

पुरा का पुरा पैसा निगल गये ये भ्रष्टाचारी अजगर स्थानीय लोगो ने आरोप लगाया । स्थानीय जनता ने संबंधित निकाय वार्ड अध्यक्ष छेदी प्रसाद यादव, नगरपालिका से संबंधित जनप्रतिनिधि एवं सरकारी कर्मचारियों, अनुगमन समिति, तथा उपभोक्ता समिति समेत के उपर पैसा खानेका तथा भ्रष्टाचारीयो को संरक्षण देनेका आरोप लगाया है ।

आज तक बहुत वार्डो के गाओ मे देखने को मिलता की कार्य सही ढंग से नही हुआ है । पर यहा तो कार्य ही नही हुआ और पैसा पुरा निगल गये भ्रष्टाचारी अजगर । अनुमति लगभग ३ लाख से उपर का कार्य ही नही हुआ है और पैमेंट कैसे हो गया । वाह रे कृष्णनगर नगरपालिका ।

  इसी क्रम मे भगवानपुर गाँव का भी एक झलक जोड दिया गया है 

आप सब जनसमुदायों के लोगोको ही सोचना है । की जब संबंधित वार्ड के वार्ड अध्यक्ष छेदी प्रसाद यादव गाँव मे रहते ही नही तो उनको उस गाव से और गाँव के लोगो से क्या मोहोब्बत रहेगा । 

प्रतिक्रिया दिनुहोस्