कृष्णनगर / कपिलवस्तु :-
कपिलवस्तु जिले के सभी छोटे बडे भंसार नाकाओ से जो जनता को समस्या हुआ था । उसी समस्याओं के बारे मे पूर्व मंत्री इश्वर दयाल मिश्र ने कृष्णनगर भंसार कार्यालय के प्रमुख भंंसार अधकृत (चीफ) बिष्णु प्रसाद पौडेल से बतचीत किये ।
छोटी और बडी भंसार से सरसामान एव सादी बिबाह के सामान लाते समय जनता को जो परेशानी होती थी उसके बारेमे मंत्री ने भंसार चीफ को औगत कराया । और कहा कि छोटी भंसार जैसे भिलमी हरिहरपुर लगायत के नाके को भी सुचारू करने के लिए कहे ।
भंसार चीफ पौडेेल द्वारा भी आस्वासन दिया गया है । कि सरकारी कानून प्रक्रिया को देखते हुऐ हम नाका सुचारू करवायेंगे और जनता के समस्याओं का जल्दी से निवारण करने कोशिशें जरूर करेंगे । सरकार हमे जनता का सेवा करने के लिए ही तलव देती है और हम उसी तरह कार्य भी करते है ।
पर कार्य करने के दौरान कभी कभी जो हमारे कर्मचारियों से को कमी कमजोरियां होती है उस को भी सुधार करनेकी बात भंसार चीफ ने कहा ।