बिजयनगर / कपिलवस्तु :-
कपिलवस्तु जिले के बिजयनगर गावंपालिका थाना गणेशपुर के इन्सपेक्टर रण बहादुर बिष्ट , सशस्त्र पुलिस बीओपी डालपुर के इन्सपेक्टर अनरूद हजारा एंव पुलिस चौकी ठकुरापुर के इन्चार्ज (ASI) पराग यादव के कमाण्ड की संयुक्त गस्ती टीम ने भारतीये अबैध काठ २०७७/०८/३० गते बरामद किया गया ।
बिजयनगर गावंपालिका वार्ड नंबर ७ गेढुवाजोत खेत मे रक्खे गये धान की भुसी मे १२ गोलियां सिसम प्रजाति के काठ भारतीये जंगल से चोरी करके लाकर भुसी मे छिपाये गये थे ।
उक्त काठ को गस्त के दौरान संयुक्त टीम ने बरामद करके आवश्यक कार्यवाही के लिए सब डिभीजन बन कार्यालय ठकुरापुर को सौपे जाने की जानकारी ठकुरापुर पुलिस चौकी के ईन्चार्ज पराग यादव ने दिया ।