खोज न्यूज टुडे / विजयनगर ,कपिलवस्तु :-
कपिलवस्तु जिले के विजयनगर गांवपालिका के वार्ड नंबर ७के वार्ड अध्यक्ष दिनेश कुमार चौधरी को अभिभावकों ने लौटन राम द्रौपदी मा.बि. के बि.ब्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष भी बना दिया । और चौधर ने अध्यक्ष होते ही स्कूल मे बाउंड्री वाल ,साईकिल स्टैण्ड, बनवाने का कार्य किये ।
और अब कुछ महिने ही बिते की स्कूल मे ११कक्षा भी थप करवाये साथ मे कमप्यूटर कक्षा की ब्यवस्था एवं सीसीटीवी कैमरा के निगरानी मे पढाई कि ब्यवस्थापन किये ।
इस सिलशिले मे जब खोज न्यूज टुडे की टीम ने अध्यक्ष दिनेश कुमार चौधरी से बातचीत किया तो अध्यक्ष चौधरी ने बताया कि उडान कक्षा मे अध्यानरत सम्पुर्ण बालिकाओ को साइकल सहित का सुबिधा देने की तैयारी तथा संपूर्ण अभिभावकों से अपने अपने बच्चों को स्कूल भेजने का भी अनुरोध किया ।