खोज न्यूज टुडे /सुनसरी ईनरुवा-३
सुनसरी ईनरुवा-३ स्थित राजमार्ग एरिया से प्रतिबन्धित लागुऔषध सहित दो लोगो पुलिस ने हिरासत मे लिया है । पकडे गये ब्यक्ति सुनसरी दुहबी-वार्ड नं.१० के २६ बर्षीये दिपक कुमार यादब और हरीनगर-वार्ड नं.६ के ३४ बर्षीये सहिद मिया के रूप मे पहिचान हुआ है ।
पकडे गये दोनो ने मिलकर राजमार्ग के किनारे झाँड मे लागुऔषध छिपाकर रक्खने की सुचना मिलने के आधार पर तत्काल जिला प्रहरी कार्यालय सुनसरी से आई हुई पुलिस टीम ने अइतवार सुबह नौ बजे नियंत्रण मे लिया है ।
नियन्त्रण मे लेने के पश्चात उन दोने के द्वारा छिपाकर रक्खे गये बोरे को चेक करने के दौरान १४० बोतल DIALEX-DC, ३९६० क्याप्सुल SPASMO-PROXYVON plus र १३५० Nitra vet ट्याप्लेट बरामद किये जानेकी जानकारी जिला प्रहरी कार्यालय सुनसरी ने दिया । इसी क्रम मे सुनसरी के ही कोशी गाँउपालिका-वार्ड नं. ३ नहर चौराहे से २८ बर्षीये कमरुदिन मिया को भी लागुऔषध सहित गिरफ्तार किया गया है ।
विशेष सुचना के आधार पर उनको अइतवार सुबह १०:३० बजे नियंत्रण मे लिये जाने की जानकारी जिला प्रहरी कार्यालय सुनसरी ने दिया है । मिया को नियंत्रण मे लेने के बाद उनके पास जो झोला था उक्त झोले को चेक जाच करने के क्रम मे झोले मे छिपा कर रक्खे गये ४५ बोतल DIALEX-DC र ३२८ क्याप्सुल SPASMO-PROXYVON plus बरामद किया गया है ।
लागुऔषध सहित पकडे गये तीनो ब्यक्तियो को अनुसंधान करके आवश्यक कार्यवाही आगे बढाने की जानकारी जिला प्रहरी कार्यालय सुनसरी ने दिया ।