भाद्र १३ गते,
संजय कुशवाहा/नवलपरासी ।
पश्चिम नवलपरासी के कई जगहों से अबैध तरीके से नदीजन्य पदार्थ उत्खनन कार्य में संलग्न ७ ट्रेक्टर पुलिस ने नियन्त्रण में लिया है । शुक्रवार रामग्राम नगरपालिका वार्ड नं. १२ स्थित झरही नदी में अबैध तरीके से नदीजन्य पदार्थ मिस्कट, बालु उत्खनन करने के दौरान लु २ त ९९३५ नम्बर के ट्रेक्टर और उसी नगरपालिका के वार्ड नं. १२ स्थित तुरिया नदी से अबैध तरीके से उत्खनन करके मिस्कट बालु लोड कर रहे लु ३ त ८२१८ नम्बर के ट्रेक्टर को जिला प्रहरी कार्यालय से तैनात टीम ने नियन्त्रण में लेकर आवश्यक कार्रवाई के लिए रामग्राम नगरपालिका के कार्यालय को सौंपा है ।
उसीतरह पाल्हीनन्दन गांवपालिका वार्ड नं. ३ पिपरहियास्थित झरही नदी से अबै तरीके से उत्खनन कर मिस्कट बालु लोड कर रहे लु ४ त ३८५५, लु २ त २४१५, लु २ त ९७१९, लु २ त ८५९७ और ग २ त २७५८ नम्बर के ट्रेक्टर को मिलाकर कुल ५ ट्रेक्टर सीमा प्रहरी चौकी महेशपुर, ईलाका प्रहरी कार्यालय अमानीगंज और प्रहरी चौकी गोबरहिया से तैनात संयुक्त पुलिस टीम ने नियन्त्रण में लिया है । नियन्त्रण में ट्रेक्टर को आवश्यक कार्रवाई के लिए पाल्हिन्दन गांवपालिका के कार्यालय के हवाले सौंप दिए जाने की जानकारी जिल्ला प्रहरी कार्यालय नवसपरासी के सुचना अधिकारी राजु लामा ने दिया है ।