शैक्षिक तथा मानवीय सेवा समाज ने बांटा खाद्यान्न

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार

जेठ ८ गते,

अजय मिश्र/ कपिलवस्तु ।
कोरोना वायरस विश्व में महामारी के रुप में फैलने की वजह से नेपाल में भी लोग लगातार कोरोना संक्रमित हो रहे हैं । कोरोना से लोगों को बचाने के लिए नेपाल सरकार ने लाकडाउन घोषणा किया है । लाकडाउन किए हुए करीब दो माह होने को है ।
रोजाना काम करके, रिक्सा चलाकर, सब्जी बेचकर, मजदूरी करके अपना और पुरे परिवार का पेट पाल रहे लोगों के लिए काफी समस्या है । मुस्लिम समुदाय का पवित्र माह रमजान चल रहा है । इस दौरान मुस्लिम श्रमिक परिवार को भी काफी समस्या झेलना पड रहा है ।
लाकडाउन से श्रृजित समस्या को ध्यान में रखते हुए गरिब परिवार के घर घर में पहुचकर ५ नं प्रदेश मदरसा बोर्ड के आयोजन और हेरा शैक्षिक तथा मानवीय सेवा समाज के सहयोग में कृष्णनगर नगरपालिका में रहे २००(दो सौ) असंगठित श्रमिक, विपन्न असहाय को राहत समाग्री वितरण किए जाने की जानकारी ५ नं. प्रदेश मदरसा बोर्ड के उपाध्यक्ष मौलाना मसहूद खां नेपाली ने दी है । आगे उन्होने बताया कि, बितरण कार्यक्रम हम तीसरे चरण में कर रहे हैं । कुछ दिन पहले कृष्णनगर नगरपालिका के भीतर दो चरण में लगभग ४०० (चार सौ) घर परिवार को राहत बांटा गया था ।
तीसरे चरण के राहत सामग्री में करीब २०० घर परिवार कुछ दिन के लिए राहत मिलने की बात स्थानीय लोगों ने कही है ।
पवित्र रमजान के माह में कोई भूखा न रहने के उद्देश्य से कृष्णनगर नगरपालिका में बुधवार को तीसरे चरण में १४किलो चावल, २ किलो दाल, २ किलो मटर, ५ किलो आटा, तेल, आलू, नमक जैसे खाद्य समाग्री वितरण किए जाने और आनेवाले दिन में भी देश की क्या कैसी परिस्थिति होती है, उसी के मुताबिक गरीब परिवार के लिए हर सम्भव सहयोग करने का उद्देश्य होने की जानकारी शैक्षिक तथा मानवीय सेवा समाज के महासचिव शैख जैस मक्की दी है ।
वर्तमान स्थिति में कपिलवस्तु में कोरोना संक्रमित दिन प्रतिदिन बढ्ते जाने की वजह से जनता को कोरोना वायरस से बचाने तथा संक्रमितों की तादात कम करने के सोच के साथ कपिलवस्तु जिला भी शील है । इस दुखद परिस्थिति में जिला बासियों को धैर्य रखने और अनावश्यक आवत जावत न करने तथा गरिब परिवार का सहयोग करने के लिए राष्ट्रिय मदरसा संघ नेपाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर अब्दुल गनी अलकुफी ने आग्रह किया है ।
राहत समाग्री वितरण कार्य में कृष्णनगर नगरपालिका वार्ड नं ३ के वार्डाध्यक्ष सगीर अहमद खां, नेकपा के नगर अध्यक्ष जावेद आलम खां, नगर उपप्रमुख के सल्लाहकार तुफेल आलम खांं, राष्ट्रिय मदरसा संघ नेपाल के सल्लाहकार अब्दुल अजीज, युवा नेता जुम्मन खां, मदरसा संघ नेपाल के सदस्य नियाज अहमद, वसिम खान, कैफ खान, वसिउल्लाह चौधरी लगायत के लोगों की मौजूदगी रही थी ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्