गांवपालिका अध्यक्ष पर जान से मारने का लगा आरोप

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार

भाद्र ७ गते,
खोन्टुस/नवलपरासी (पाल्हिनन्दन) ।
पश्चिम् नवलपरासी के पाल्हिनन्दन गांवपालिका वार्ड नं. ५ के वार्डाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता को जान से मारने की कोशिस की गयी थी जिसके पीछे गांवपालिका अध्यक्ष का हाथ होने का आरोप लगा है ।
शुक्रवार करिब १२÷१ बजे पाल्हिनन्दन गांवपालिका वार्ड नं. ५ के वार्डाध्यक्ष ओमप्रकाश तेली (गुप्ता) को जान से मारने के उद्देश्य से आए लोगों ने स्पष्ट पहचान न कर पाने की वजह से कार्यालय सहयोगी राजेश कुर्मी से बिना किसी हाथापाई तथा मारपीट किया है ।
पाल्हिनन्दन गांवपालिका उपाध्यक्ष पाबित्री कोहार सहित ४ वार्डाध्यक्ष एवम् ३ कार्यपालिका सदस्यों ने मिलकर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है । जिसमें घटना के मुख्य षड्यन्त्रकारी गांवपालिका अध्यक्ष बैजु प्रसाद गुप्ता (दिपक) को बताया गया है ।
विज्ञप्ति के मुताबिक पाल्हिनन्दन गांवपालिका अध्यक्ष बैजु प्रसाद गुप्ता के सुनियोजित षड्यन्त्र और निर्देशन में पाल्हिनन्दन गांवपालिका वार्ड नं. ३ बेलाशपुर निवासी चन्द्रभान धरिकार (मन्त्री), राजेश गुप्ता का पुत्र, साधु नाउ का पुत्र, ज्वाला, पन्जाबी, मेलु मुसलमान लगायत के लडको के समुह एवं नगर पुलिस नर्वदेश गुप्ता तथा कार्यालय सहयोगी भुनेश्वर राय द्वारा घटना को अन्जाम दिया गया है ।
वार्डाध्यक्ष ओम प्रकाश तेली प्रति सुनियोजित षड्यन्त्र तथा जान से मारने का योजना बनाने और कार्यालय सहयोगी राजेश कुर्मी से अभद्र व्यवहार करके मारपीट किए जाने की वजह से न्याय के लिए जिला प्रशासन कार्यालय नवलपरासी और जिला प्रहरी कार्यालय नवलपरासी से अनुरोध करते हुए संयुक्त रुप में प्रेस विज्ञप्ति जारी किए जाने की बात बिज्ञप्ति में उल्लेख की गयी है ।
अध्यक्ष गुप्ता लगायत घटना में संलग्न सभी को कानुनी कार्रवाई के दायरे नही लाया गया तो चरणबद्ध रूप में शान्तिपुर्ण विरोध कार्यक्रम सञ्चालन किए जाने तथा गांवपालिका कार्यालय में तालाबन्दी करने की बात भी विज्ञप्ति के माध्यम से बतायी गयी है ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्